प्रशासन की बैठक में नहीं हुआ फैसलामामला बरौली के माधोपुर मठ का फोटो न.13बरौली. माधोपुर मठ पर होनेवाले यज्ञ का गतिरोध दूर करने के लिए सोमवार को अधिकारियों की देख -रेख में हुई बैठक बिना किसी ठोस फैसला के समाप्त हो गयी. अंतत: प्रशासन मामले को न्यायालय के आदेश पर टाल दिया है. गौरतलब है कि माधोपुर मठ पर वर्तमान मठाधीश 17 जनवरी से 25 जनवरी तक सीताराम महायज्ञ के आयोजन की घोषणा कर रहे हैं. इस यज्ञ के आयोजन पर महंत भिखारी दास ने प्रशासन से न्यायालय का हवाला देते हुए आपत्ति जतायी थी. इस गतिरोध को दूर करने के लिए शनिवार को बरौली थाना पहुंच कर, एसडीओ और एएसपी ने दोनों पक्षों से वार्ता की. लेकिन, ठोस नतीजा नहीं निकलने के कारण सोमवार को रेयाज अहमद खां, एएसपी अनिल कुमार, बरौली के सीओ तथा थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने दोनों पक्षों को बुला कर एसडीओ कार्यालय में वार्ता की . दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद अंतत: प्रशासन ने निर्णय लेते हुए कहा है कि माधोपुर मठ का मामला लंबे अरसे से न्यायालय में चल रहा है . अत: यज्ञ भी न्यायालय के आदेश पर ही होगा. बैठक में महंत भिखारी दास, महंत टीमल दास बैरागी, रामदास बैरागी, वीर बहादुर दास बैरागी, तांत्रिक चंदन दास तथा धर्मेंद्र क्रांतिकारी उपस्थित थे.
न्यायालय के आदेश पर होगा यज्ञ
प्रशासन की बैठक में नहीं हुआ फैसलामामला बरौली के माधोपुर मठ का फोटो न.13बरौली. माधोपुर मठ पर होनेवाले यज्ञ का गतिरोध दूर करने के लिए सोमवार को अधिकारियों की देख -रेख में हुई बैठक बिना किसी ठोस फैसला के समाप्त हो गयी. अंतत: प्रशासन मामले को न्यायालय के आदेश पर टाल दिया है. गौरतलब है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement