गोपालगंज : मंत्री इंटक बिहार, ताहिर हुसैन ने मशरक प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धर्मासती गंडामन में एमडीएम से हुई बच्चों की मौत को लेकर उनके परिवार से मुलाकात की तथा उन्हें सांत्वना दिया.
उन्होंने कहा कि संबंधित प्रधानाध्यापक तथा शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण दर्जनों अबोध बच्चों को जान गवानी पड़ी. श्री हुसैन ने केंद्रीय एचआरडी मंत्री व डीजीपी को फैक्स भेज कर उक्त पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही मृतक बच्चों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की.
श्री हुसैन ने सरकार से विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों मे मिड डे मिल बंद कराने की मांग की. मौके पर मंगल पांडेय, शशि साह, शशि कांत शुक्ला तथा ओमप्रकाश यादव मौजूद थे. मंत्री श्री हुसैन ने कहा कि उन्होंने गोपालगंज पहुंच कर बीमार बच्चों के सुधार के लिए रमजान के मौके पर खुदा से दुआ मांगी है.