7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरपाल में आहें भरते रहे बाढ़पीड़ित

सिसकियों में गुजरा विस्थापितों के नववर्ष का पहला दिन विशुनपुर तटबंध : गुरुवार को हर तरफ नये वर्ष के जश्न का माहौल था. लेकिन, सारण तटबंध पर आज भी सन्नाटा पसरा है. यहां लोगों के माथे पर दर्द की लकीरे हैं. पॉलीथिन की छावनी में कुछ लोग बोरा-चट्टी ओढ़े सोये थे. उनके बच्चे नंग-धड़ंग बारिश […]

सिसकियों में गुजरा विस्थापितों के नववर्ष का पहला दिन
विशुनपुर तटबंध : गुरुवार को हर तरफ नये वर्ष के जश्न का माहौल था. लेकिन, सारण तटबंध पर आज भी सन्नाटा पसरा है. यहां लोगों के माथे पर दर्द की लकीरे हैं. पॉलीथिन की छावनी में कुछ लोग बोरा-चट्टी ओढ़े सोये थे. उनके बच्चे नंग-धड़ंग बारिश की बूंदाबांदी में खेल रहे थे. नववर्ष का न किसी में जोश था न कोई उत्साह. बस चिंता की लकीरों के बीच सभी खोये-खोये नजर आ रहे थे. बातचीत में बाढ़पीड़ित रामपाल राय कहते हैं, कभी हमलोग भी नयावर्ष का जश्न मनाते थे. गंडक ने सारी खुशियां छीन लीं. अब कैसा जश्न, कैसा उत्साह.
दिन गुजरता है, तो रात की चिंता होती है और खो जाते हैं अपने अतीत की यादों में. जी हां, ये वे लोग जहां नववर्ष का जश्न भी इनके हालात पर तरस खा रहा है. समतल जमीन से लगभग 10 मीटर ऊपर पॉलीथिन की छांव में तीन सौ से अधिक परिवार पूस की ठंडक भरी रात और सर्द हवाओं की थपेड़े को सहते अपना जीवन गुजार रहे हैं. चट्टी-बोरा इनका ओढ़ना और बिछावन है तथा आग सहारा. विगत एक वर्षो से गंडक के कहर से विस्थापित इन बाढ़पीड़ितों के नववर्ष का आगाज सिसकियों के बीच शुरू हुई. लोगों के जश्न को सुन इन्हें अपने गुजरे जमाने की याद आ गयी. इस संबंध में विधायक सुबास सिंह ने कहा, सरकार से कई बार मैंने मांग की. इनकी स्थिति की जांच करने का आदेश हुआ है. मैं इनको मुआवजा और पुनर्वास दिलाने के लिए अंतिम समय तक प्रयास करता रहूंगा.
गंडक नदी ने बना दिया लखपति से खाकपति
तटबंध पर खानाबदोश से भी बदतर जिंदगी बितानेवाले भी लखपति थे. लगातार दो वर्षो से गंडक द्वारा बरसाये कहर ने लखपति से खाकपति और मालिक से मजदूर बना दिया. दान देनेवाले हाथ भीख मांगने को विवश हैं. आखिर ये करें तो क्या. इनका सबकुछ लूट चुका है. अपना घर बार, जमीन जायदाद सब कुछ गवां चुके विस्थापित प्रशासन से विधायक तक गुहार लगा कर थक चुके हैं. वर्ष बदल गया, लेकिन फिर भी इन्हें नये वर्ष पर भरोसा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें