28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गांव में भी महफूज नहीं हैं महिलाएं

।। अवधेश कुमार राजद ।। गोपालगंज : घर हो या बाहर, गाड़ी हो या ट्रेन, स्कूल हो या कॉलेज कहीं भी बेटी और बहू महफूज नहीं हैं. माधोपुर में हुई बच्ची के साथ गैंग रेप की घटना ने महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया हैं. इस घटना से पूरा समाज शर्मसार होकर […]

।। अवधेश कुमार राजद ।।

गोपालगंज : घर हो या बाहर, गाड़ी हो या ट्रेन, स्कूल हो या कॉलेज कहीं भी बेटी और बहू महफूज नहीं हैं. माधोपुर में हुई बच्ची के साथ गैंग रेप की घटना ने महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया हैं.

इस घटना से पूरा समाज शर्मसार होकर रह गया है. पूर्वाेतर रेलवे के हथुआबथुआ रेल खंड पर गत सोमवार को चलती ट्रेन में एक युवती के साथ गैंग रेप कर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को सेलार खुर्द स्टेशन के पास फेंक दिया गया. घटना के एक सप्ताह बाद तक कोई सुराग रेल पुलिस को नहीं मिला हैं. रेल पुलिस के एसपी मुजफ्फरपुर आकर मौके की मुआयना कर चुके हैं.

इस घटना में रेल पुलिस को अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिला. जबकि, अब तक रेल खंड में हर दो तीन माह के बाद गैंगरेप के बाद युवतियों का शव बरामद होते रहा है. आज तक एक भी घटना का खुलासा नहीं हुआ. उधर, माधोपुर की घटना ने महिलाओं के सुरक्षा के प्रति पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी हैं.


* पीड़िता
के चीत्कार से दहल उठा अस्पताल

बरौली के माधोपुर में हुई गैंग रेप की शिकार मासूम बच्ची के चीत्कार से पूरा सदर अस्पताल दहलता रहा. बच्ची जब भी होश में आती थी, तो चित्कार में डूब जाती थी. उसके चित्कार से पूरे अस्पताल परिसर में लोग घटना को लेकर मर्माहत थे. डॉक्टर से लेकर पुलिस के अधिकारी तक इस घटना को गंभीर बता रहे थे.

हालांकि, डॉक्टरों ने दावा किया हैं कि जल्दी ही बच्ची होश में जायेगी. समाचार लिखे जाने तब बच्ची होश में नहीं थी. उसे ब्लड स्लाइन चढ़ाया जा रहा था. घंटा दो घंटे के बाद बच्ची पल भर के लिए होश में आकर पुन बेहोश हो जा रही थी. इस घटना में बच्ची के दिमाग पर भी गहरा असर पड़ा हैं. अंदरूनी काफी चोटें आयी हैं. फिलहाल बच्ची को उच्च स्तरीय इलाज की जरूरत हैं.

लेकिन, गरीबी के कारण बच्ची को कहीं बाहर इलाज के लिए ले जाने में परिजन सक्षम नहीं है. हालांकि, सदर अस्पताल के डॉक्टर अपने स्तर से कोई कोर कसर बच्ची की जान बचाने में नहीं छोड़ रहे हैं.


* गैंग
रेप की घटना में नहीं हो पा रही कार्रवाई

* चलती ट्रेन में गैंग रेप के बाद युवती की हुई थी हत्या

* घटना के छह दिन बाद भी नहीं मिला सुराग


* पांचवी
कक्षा की छात्रा से रेप का प्रयास

गोपालगंज : खेत में काम करने गयी छात्रा के साथ मनचले द्वारा रेप का प्रयास किया गया. वह किसी तरह बच कर घर पहुंची. छात्रा ने मनचले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बरौली थाने के पिरहिया गांव के 13 वर्षिया छात्रा अपने खेत में काम करने गयी थी. इसी बीच उसे अकेली देख गांव का ही सुरेश यादव वहां पहुंच गया. छात्रा शोर मचायी, तो आसपास के लोग आते देख मनचला फरार हो गया और जान मारने की धमकी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें