19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली गतिविधि से दियारे के रास्ते तस्करी बंद

– मादक पदार्थों की कीमतों में आयी उछाल- गाजा, चरस और स्मैक हुए महंगे संवाददाता, गोपालगंजगंडक दियारे से गांजा, स्मैक, चरस जैसे मादक पदाथार्ें की तस्करी इन दिनों बंद है. इससे मादक पदार्थों की कीमतों में भारी उछाल आयी है. कीमत बढ़ने के बावजूद मांग में कमी नहीं आयी है. जादोपुर दियारे से लेकर सल्लेहपुर […]

– मादक पदार्थों की कीमतों में आयी उछाल- गाजा, चरस और स्मैक हुए महंगे संवाददाता, गोपालगंजगंडक दियारे से गांजा, स्मैक, चरस जैसे मादक पदाथार्ें की तस्करी इन दिनों बंद है. इससे मादक पदार्थों की कीमतों में भारी उछाल आयी है. कीमत बढ़ने के बावजूद मांग में कमी नहीं आयी है. जादोपुर दियारे से लेकर सल्लेहपुर तक गंडक के दियारे में तस्करों के लिए कई सुरक्षित मार्ग हैं. विगत दिनों तक इन रास्तों से होकर तस्करी का कार्य जारी था. इधर, दियारे में एक पखवारे से नक्सली गतिविधि और सीआरपीएफ के सर्च अभियान के कारण तस्करों का मार्ग बदल गया है. ऐसे में मादक पदार्थों की कीमत बढ़ गयी है. अब नशे के आदी बन चुके टीनएजर्स छोटी-छोटी वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं. चोरी, छिनतई जैसी घटनाओं में वृद्धि हो गयी है. एनएच 28 बना तस्करी का सेफ जोनआधुनिकता की चकाचौंध और दियारे के मार्ग में आयी बाधा के बाद एनएच 28 तस्करी का सेफ जोन बन गया है. स्कॉर्पियो, बोलेरो जैसी लक्जरी गाडि़यों के तेल टैंक के पास बनाये बॉक्स में तस्कर आराम से नेपाल से जिले के रास्ते गंतव्य स्थल पहुंच रहे हैं. माल खरीद-बिक्री का अड्डा लाइन होटल बने हैं.तस्कारों और नशीली पदार्थों पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी करायी जाती है. सफलता भी मिली है. लोगों का आवश्यक सहयोग मिले, तो इस पर विराम लगाया जा सकता है. फिर भी सख्ती से मादक पदार्थ की बिक्री कम हुई है. कुमार अमित उत्पाद उपाधीक्षक, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें