Advertisement
पूस की बूंदा-बांदी ने बढ़ायी कंपकंपी
गोपालगंज : पिछले 10 दिनों से जारी शीतलहर के बीच शनिवार की रात से ही मौसम ने अचानक करवट ले ली है. आसमान में बादल छा गये. शाम होते ही बूंदाबांदी के साथ हुई बारिश से ठंड बेदर्द हो गयी. लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. सबसे आफत में गरीब […]
गोपालगंज : पिछले 10 दिनों से जारी शीतलहर के बीच शनिवार की रात से ही मौसम ने अचानक करवट ले ली है. आसमान में बादल छा गये. शाम होते ही बूंदाबांदी के साथ हुई बारिश से ठंड बेदर्द हो गयी. लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. सबसे आफत में गरीब रहे. शहर में अलाव की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें कागज और कचरा जला कर दिन गुजारते हुए देखा गया.
शाम होते ही शहर में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया. मौसम वैज्ञानिक प्रो एसएन पांडेय कहते हैं कि मौसम अपने स्वाभाविक चाल पर है. तापमान में भले ही उतार-चढ़ाव होता रहे, लेकिन ठंड का कोप बढ़ता जायेगा. पहाड़ से आयी पछुआ हवा ठंड बढ़ा सकती है.
रिक्शाचालकों के लिए आफत बनी बारिश : गरीबों के लिए तो आग भी नसीब नहीं हो रही है. शहर के चौक – चौराहे पर गरीब ठिठुर रहे हैं. शहर में अलाव नहीं लगने से रिक्शा चालकों की हालत रात में खराब हो जा रही है. उन्हें रात में भी रिक्शा खींचते देखा जा रहा है. रात में यात्रियों को भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. रात में अलाव की जरूरत महसूस होने लगी है.
लकड़ी के अभाव में नहीं जला अलाव : सदर अस्पताल में विष्णू शूगर मिल की तरफ से अलाव जलाने के लिए बगास गिरा दिया गया. अस्पताल के इमरजेंसी, प्रसव वार्ड के आगे, ओपीडी के आगे, जेनरल वार्ड के पास भी अलाव के लिए बगास गिरा दिया गया. अस्पताल प्रशासन के द्वारा तो उसको जलाने तक की व्यवस्था नहीं की गयी, जिससे मरीज के परिजन ठंड से कांप रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement