गोपालगंज : शहर के बंजारी में पिछले दो दिनों से बिजली के लिए हाहाकार है. अंधेरे में पूरा मुहल्ला और गांव है. सैकड़ों उपभोक्ताओं के घर बिजली नसीब नहीं हो रहा . ऐसी स्थिति मे उपभोक्ताओं में जहां आक्रोश व्याप्त है वहीं ऊमस भरी गरमी में दिन और राम बिताना मुश्किल हो गया है.
बंजारी में अक्सर कभी ट्रांसफॉर्मर जलने तथा कभी सीरीज बिजली होने के कारण उपभोक्ता अक्सर सांसत में रहते हैं.