17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से क्रय केंद्रों पर धान खरीदने का आदेश

डीएम ने सोमवार की देर शाम बैठक में लिया फैसला 218 पैक्सों को धान खरीद के लिए दिया गया क्रेडिट संवाददाता, गोपालगंज जिले की 218 पैक्स में सरकार के समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का आदेश डीएम कृष्ण मोहन ने सोमवार की देर शाम बैठक के दौरान दिया. डीएम ने मंगलवार से ही सभी क्रय […]

डीएम ने सोमवार की देर शाम बैठक में लिया फैसला 218 पैक्सों को धान खरीद के लिए दिया गया क्रेडिट संवाददाता, गोपालगंज जिले की 218 पैक्स में सरकार के समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का आदेश डीएम कृष्ण मोहन ने सोमवार की देर शाम बैठक के दौरान दिया. डीएम ने मंगलवार से ही सभी क्रय केंद्रों पर धान खरीदने का निर्देश दिया है. इसके लिए सभी पैक्स को दी-सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की तरफ से क्रेडिट उपलब्ध करा दिया गया है. किसानों का धान खरीदते वक्त पैक्स उन्हें चेक उपलब्ध करा देगा. किसानों को कष्ट न हो इसके लिए आरटीपीएस से भी भुगतान की व्यवस्था की गयी है. डीएम ने धान खरीद को लेकर राज्य खाद्य निगम के 14 प्रखंडों पर क्रय केंद्र खोल देने का निर्देश दिया है. पैक्स किसानों के द्वारा खरीदे गये धान को राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध करायेंगे. पिछले वर्ष के नियम से ही धान खरीदने का निर्णय लिया गया है. 1360 रुपये प्रति क्विंटल धान की दर निर्धारित की गयी है, जबकि ए ग्रेड के लिए 1400 रुपये तथा राज्य सरकार की तरफ प्रति क्विंटल तीन सौ रुपये बोनस की घोषणा की गयी है. हालांकि बोनस का आधिकारिक आदेश विभाग को अबतक प्राप्त नहीं हो सका है. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि किसानों के धान की खरीद के साथ उनका भुगतान समय पर करें, ताकि वे रबी की बोआई कर सके. इस मौके पर को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक निदेशक चंद्रशेखर सिंह, डीसीओ शशिभूषण सिंह, कृषि पदाधिकारी रवींद्र सिंह, डीएसओ कृष्ण मोहन प्रसाद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें