गोपालगंज : गौर सरकारी संस्था ममता मातृ, शिशु संस्थान तथा जिला यक्ष्मा नियंत्रण नियंत्रण इकाई व स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से अक्षय भारत परियोजना के तहत टीबी उन्मूलन के लिए गांवों को टीबी से मुक्त कराने की योजना चल रही है.
योजना का विस्तार करते हुए प्रथम चरण में सहयोगी स्वयंसेवी संस्था चंद्रमा कल्याण केंद्र, वसुंधरा सेवा संस्थान तथा उम्मीद मानव कल्याण संस्था द्वारा चयनित प्रखंडों में एक गांव को अक्षय ग्राम मान कर टीबी रोग से मुक्त किया जायेगा.
चयनित प्रखंड के घोषित अक्षय ग्राम में ममता के स्वयं सेवक घर-घर जाकर टीबी रोगियों के लक्ष्य का न्यूनतम 10,00 व्यक्तियों में से संदिग्ध पीड़ित एवं संभावित रोगियों की पहचान के बाद बलगम जांच के लिए नमूना इकट्ठा करके स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र, अतिरिक्त ग्राम स्वास्थ्य केंद्र पर भेजेंगे.
टीबी संक्रमण की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य कर्मियों व डॉयस प्रदाता के माध्यम दवा उपलब्ध कराने में सहयोग मांगे. इस मौके पर समन्वयक प्रियंका सिंह , पंकज कुमार श्रीवास्तव , जयप्रकाश सिंह, जगन्नाथ शर्मा, डॉ आरके मिश्र, टीबी फोरम के सदस्य वरुण कुमार मिश्र ने स्थानीय स्तर पर समस्याओं के समाधान पर भी विचार-विमर्श किया.