बरौली : फर्जीवाड़ा कर इंदिरा आवास का लाभ लेने का खेल बरौली में जारी है. हसनपुर और रामपुर पंचायत के बाद कल्याणपुर में फर्जी ढंग से इंदिरा आवास लेने के मामले का खुलासा हुआ है. गौरतलब है कि 15 नवंबर को कैंप लगा कर 323 लाभुकों को इंदिरा आवास की पासबुक दी गयी है.
वितरण के दूसरे ही दिन रामपुर और हसनपुर पंचायत में फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया, जहां पहले पति के नाम पर लाभ मिल चुका था और बिचौलियों ने पत्नी के नाम पर भी लाभ दिला दिया. इसका खुलासा होने के बाद बीडीओ कुमार प्रशांत ने कल्याणपुर पंचायत में इंदिरा आवास के लाभुकों की जांच की. शुक्रवार को की गयी जांच में आठ वैसे लाभुक हैं, जिनका पक्का मकान है.
इस फर्जीवाड़ा में लाभुक के साथ सहायक पर्यवेक्षक धर्मेंद्र कुमार को भी दोषी पाया गया है. इस मामले में बीडीओ ने नाम बताने से अभी इनकार किया है. लेकिन लाभुक और सहायक पर्यवेक्षक पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.
क्या कहते है बीडीओ
जांच में आठ लोग वैसे पाये गये हैं, जिनको पक्का मकान है. फिर भी उन्हें लाभ दिया गया है. इन लोगों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा और वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. साथ ही सहायक पर्यवेक्षक भी दोषी हैं. उस पर भी कड़ी कार्रवाई होगी. जांच सभी पंचायतों में की जायेगी. कुमार प्रशांत, बीडीओ, बरौली