चीनी मिल के चालू होते ही किसानों की उमड़ी भीड़ मिल के प्रबंध निदेशक ने करायी पूजा-अर्चना फोटो न. 18-विष्णु शूगर मिल पूजा करते मिल मालिक.संवाददाता, गोपालगंज शहर के हरखुआ स्थित विष्णु शूगर मिल में गुरुवार से गन्ने की पेराई शुरू हो गयी है. मिल के प्रबंध निदेशक विजय कुमार वाजौरिया, बसंत कुमार वाजौरिया, महाप्रबंधक पीआरएस पाणीकर ने धर्म गुरुओं के साथ घंटों वैदिक रीति रिवाज से पूजा -पाठ के बाद मिल की पेराई सत्र की शुरुआत की. इसके पहले मिल के इंजन, केन कैरियर, गन्ने के तौल काटे की पूजा करने के साथ पेराई शुरू हो गयी. इस बार गंडक नदी के द्वारा दियारे के गन्ना क्षेत्रों का कटाव कर अपने आगोश में लेने के बाद भी गन्ना पेराई की लक्ष्य 55 लाख मीटरिक टन रखा गया है. किसानों की सुविधाओं का भी भरपूर ख्याल रखने का निर्देश प्रबंध निदेशक की तरफ से दिया गया है. उधर, इस बार समय से गन्ने की पेराई शुरू होने से किसानों को रबी की फसल की बुआई का मौका मिला है. चीनी मिल के पूजा सत्र के दौरान इलाके के प्रमुख गन्ना कास्तकारों के अलावा जदयू के जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, मुख्य गन्ना प्रबंधक डॉ विनय कुमार द्विवेदी, गन्ना प्रबंधक एसके मिश्रा, अभय नाथ ओझा, किसान मंकेश्वर सिंह, मुन्ना तिवारी, बलराम सिंह, अनवार हुसैन आदि मौजूद थे.
शूगर मिल ने शुरू की गन्ना पेराई
चीनी मिल के चालू होते ही किसानों की उमड़ी भीड़ मिल के प्रबंध निदेशक ने करायी पूजा-अर्चना फोटो न. 18-विष्णु शूगर मिल पूजा करते मिल मालिक.संवाददाता, गोपालगंज शहर के हरखुआ स्थित विष्णु शूगर मिल में गुरुवार से गन्ने की पेराई शुरू हो गयी है. मिल के प्रबंध निदेशक विजय कुमार वाजौरिया, बसंत कुमार वाजौरिया, महाप्रबंधक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement