13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को नहीं मिली फोरेंसिक जांच रिपोर्ट

समीर हत्याकांड पीएमसीएच के फोरेंसिक विभाग में रिपोर्ट तैयार नहीं जांच रिपोर्ट पर ही पुलिस को है कई साक्ष्य की उम्मीद कांड की दुबारा जांच की हिम्मत नहीं जुटा पा रही पुलिस पुलिस के वरीय अधिकारी घटना के प्रति बने उदासीन संवाददाता, गोपालगंज चर्चित समीर हत्याकांड में पुलिस को फोरेंसिक जांच रिपोर्ट नहीं मिली. पीएमसीएच […]

समीर हत्याकांड पीएमसीएच के फोरेंसिक विभाग में रिपोर्ट तैयार नहीं जांच रिपोर्ट पर ही पुलिस को है कई साक्ष्य की उम्मीद कांड की दुबारा जांच की हिम्मत नहीं जुटा पा रही पुलिस पुलिस के वरीय अधिकारी घटना के प्रति बने उदासीन संवाददाता, गोपालगंज चर्चित समीर हत्याकांड में पुलिस को फोरेंसिक जांच रिपोर्ट नहीं मिली. पीएमसीएच के फोरेंसिक विभाग में समीर की हत्या से जुड़ी रिपोर्ट तैयार नहीं है. पुलिस को खाली हाथ लगी हैं. फोरेंसिक जांच रिपोर्ट पर ही पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य और सुराग मिलने की संभावना है. यह रिपोर्ट जब तक मिल नहीं जाती, तब तक पुलिस दोबारा मौके की जांच करने का साहस नहीं जुटा पा रही है. समीर हत्याकांड में एसपी अनिल कुमार सिंह की तरफ से फोरेंसिक जांच रिपोर्ट मंगा कर कार्रवाई शुरू करने का आदेश बरौली के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार को दिया गया था. वरीय अधिकारी भी इस हत्याकांड के प्रति चुप्पी साधना ही बेहतर समझ रहे हैं. कौन था समीर बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर सरेया अख्तियार स्थित मदरसे में गत 20 अगस्त को शाम साढ़े छह बजे नौ वर्षीय समीर को छत पर ले जा कर चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. समीर के विकलांग पिता सुलतान मियां की मौत दो साल पहले हो चुकी थी. पूरी तरह से गरीब परिवार के सामने रोटी की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी. उसकी हत्या शिक्षा के केंद्र में कर दी गयी. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष बरौली के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार की मानें, तो समीर हत्याकांड से जुड़ी फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं मिली है. आगे जैसा आदेश वरीय पुलिस अधिकारियों का होगा, वैसा इस केश में कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस इस मामले में रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें