गोपालगंज : शहर के आंबेडकर चौक के समीप अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े 2.35 लाख रुपये लूट लिये. लूट की वारदात को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले. शहर में लूट की एक सप्ताह में यह दूसरी वारदात है. अपराधियों ने पैसा लूटने के लिए नशीले पदार्थ का इस्तेमाल किया.
लूट की सूचना मिलते ही नगर थाना इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गये. पीडि़त व्यक्ति से घटना की जानकारी लेने के बाद अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा निवासी तथा वेस्टर्न यूनियन के कर्मी भोलु दुबे दिन के 1.30 बजे थावे रोड स्थित एसबीआइ शाखा में पहुंचे थे.
पैसा निकालने के बाद बैग में लेकर घर जाने लगे. इस बीच पहले से घात लगाये बदमाशों ने आंबेडकर चौक के समीप नशीला पदार्थ पीडि़त युवक पर छिड़क दिया. पाउडर छिड़कते ही वेस्टर्न यूनियन कर्मी के शरीर में खुजली होने लगी. बाइक सवार लुटेरों ने मौका पाकर रुपये से भरा बैग छीन लिया.
पैसा लूटने के बाद अपराधी भाग निकले. पीडि़त कर्मचारी भाग रहे लुटेरों का पीछा करने के लिए दौड़े, लेकिन बाइक से लुटेरों के होने के कारण भागने में सफल रहे. इस मामले को लेकर नगर थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गौरतलब है कि शहर में पांच दिनों के बंदर लूट की यह दूसरी वारदात है. इसके पहले पांच दिन पूर्व शहर के जादोपुर चौक के समीप छड़ कारोबारी रोहित अग्रवाल से 2.80 लाख रुपये लूट लिये गये थे.