झारखंड में तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनायेंगेहाजीपुर. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद का राजनीतिक भविष्य अंधकारमय हो गया है. इसलिए दोनों साथ मिल कर अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की लहर पूरे देश में चल रही है. बिहार में भी यह लहर चलेगी. इसके सामने नीतीश-लालू का महा गंठबंधन कहीं नहीं टिक पायेगा. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में हम लोग तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनायेंगे. जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में शामिल होने के बाद श्री पासवान मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश जी अपनी सभाओं में नरेंद्र मोदी की बातें सुना रहे हैं. लेकिन, छह महीने पहले तक लालू और नीतीश एक-दूसरे के बारे में जो कुछ बोलते रहे, वह सब भी सुनाना चाहिए था. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विवादास्पद बयानों पर नीतीश की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि दलित समाज को बांटने का खामियाजा नीतीश को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर मांझी को मुख्यमंत्री बना दिया और अब फिर उस कुरसी के दावेदार बन कर घूम रहे हैं. बिहार की जनता उनके झांसे में नहीं आनेवाली है.
BREAKING NEWS
नीतीश-लालू का भविष्य समाप्त : पासवान
झारखंड में तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनायेंगेहाजीपुर. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद का राजनीतिक भविष्य अंधकारमय हो गया है. इसलिए दोनों साथ मिल कर अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की लहर पूरे देश में चल रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement