– सफाई के लिये लिया गया संकल्पफोटो न.9संवाददाता.गोपालगंजअब्दुल गफूर प्रोजेक्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमैठी खुर्द में साफ-सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया. महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं के अलाव पंचायत के मुखिया,वार्ड पार्षद, विकास मित्र,बसपा जिलाध्यक्ष व शिक्षकों ने इसकी लेकर संकल्प भी लिया. उनलोगों ने कहा कि हम जहां भी रहेंगे, साफ-सफाई रखेंगे,इसके लिये दूसरों क ो प्रेरित करेंगे तभी गांव से लेकर शहर तक का माहौल स्वच्छ तथा स्वास्थ्य रहेगा व हम सभी स्वास्थ्य रहेंगे. उपस्थिति शिक्षकों ,जन प्रतिनिधियों , नेताओं व अन्य ने सफाई के औचित्य पर प्रकाश डाला तथा इसकी महत्ता बतायी. मौके पर प्राचार्य भरत प्रसाद, बसपा जिलाध्यक्ष रविरंजन, मुखिया जयकिशोर प्रसाद , किशोर राम , व्यास प्रसाद , सोरठ यादव , एनुलहक , राहुल जायसवाल , राज कुमार यादव , प्रियांशु कुमार, राजू यादव , बंटी कुमार भास्कर ा, शिक्षक उमेश प्रसाद ,न्यूमुदीन अंसारी, दीनानाथ चौधरी , पांडेय नागमणि, हरेन्द्र नाथ पुरी, छात्राएं नीतू कुमारी , अंजली कुमारी , सुनिता कुमारी , प्रतिभा कुमारी , सिंधु कुमारी, ममता कुमारी , रागिनी, मौर्या , सन्ता कुमारी , शिल्पी कुमारी , जुली वर्मा, नहिदा तबस्सुम, किरण कुमारी , सोनी कुमारी व अनिता कुमारी आदि थी.
महाविद्यालय में सफाई कार्यक्रम आयोजित
– सफाई के लिये लिया गया संकल्पफोटो न.9संवाददाता.गोपालगंजअब्दुल गफूर प्रोजेक्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमैठी खुर्द में साफ-सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया. महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं के अलाव पंचायत के मुखिया,वार्ड पार्षद, विकास मित्र,बसपा जिलाध्यक्ष व शिक्षकों ने इसकी लेकर संकल्प भी लिया. उनलोगों ने कहा कि हम जहां भी रहेंगे, साफ-सफाई रखेंगे,इसके लिये दूसरों क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement