गोपालगंज : आये दिन आरक्षित टिकटों के लिए लोग परेशान हो रहे हैं. इसके लिए लाइन लगाने के बावजूद किसी-न-किसी रूप में वे आरक्षित टिकट लेने से वंचित हो रहे हैं. किसी-न-किसी तरह आरक्षण टिकट काउंटर पर दबंग लोगों का ही कब्जा बरकरार रहने लगा है.
नतीजा है, आये दिन रेलवे स्टेशनों पर प्रतिदिन हंगामा हो रहा है. शुक्रवार को गोपालगंज रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर आरक्षित टिकट लेने को लेकर लोगों में मारपीट हो गयी. इसके कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गोपालगंज स्टेशन की तरफ से आरपीएफ व जीआरपी थावे को सूचना दी गयी.
इंस्पेक्टर, आरपीएफ, थावे, जनार्दन शुक्ला व थानाध्यक्ष जीआरपी थावे विकास कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जवानों को भेजा. उन लोगों ने स्टेशन पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. मिली जानकारी के अनुसार मारपीट करनेवाले लोग जवानों के आने के पहले ही चले गये थे.
इंस्पेक्टर आरपीएफ तथा थानाध्यक्ष जीआरपी ने कहा कि इसकी लिखित सूचना मारपीट करनेवालों में किसी ने नहीं दी है. गोपालगंज रेलवे स्टेशन कर्मियों ने बताया कि पुलिस बल के नहीं रहने के कारण आये दिन ऐसी घटना होती रहती है. काउंटर पर सुरक्षा बल व पुलिस के जवान अगर प्रतिनियुक्त कर दिये जाये, तो बहुत हद तक समस्या का समाधान संभव है.