* गिरफ्तार करने के दौरान सब इंस्पेक्टर घायल
गोपालगंज : नगर थाना स्थित हाजत से फरार हमलावर की तलाश में नगर थाने की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, तभी शहर के जादोपुर चौक पर हमलावर का लोकेशन मिलते ही पुलिस के अधिकारी वहां पहुंच गये और उसे दबोच लिया.
कैदी को पकड़ कर जब थाना लाने लगे तो रास्ते में फिर पुलिस हिरासत से कैदी भागने लगा. उसे दबोचने के क्रम में सब -इंस्पेक्टर राम अयोध्या प्रसाद तथा थाने के मुंशी हरेराम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अधिकारी व मुंशी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
उधर घायल होने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, रामप्रवेश पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंच कर हमलावर को अपने कब्जे में लिया. उसे मंगलवार को किशोर न्यायालय में भेजा गया, जहां से न्यायालय ने रिमांड होम भेज दिया. हालांकि हमलावर मनीष महतो पहले भी चोरी के मामले में छपरा रिमांड होम से फरार हो चुका था.
ध्यान रहे कि सरेया वार्ड न पांच के निवासी हीरामति देवी पर जानलेवा हमला गत शनिवार को उसके पड़ोसी मनीष महतो ने किया था. हीरामति देवी मौत से सदर अस्पताल में जूझ रही है. इस कांड में मनीष महतो समेत आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.
पुलिस ने छापेमारी कर मनीष महतो को शनिवार को ही दबोच लिया. सोमवार को जेल भेजने के पहले वह शौच करने का बहाना बना कर नगर थाना स्थित हाजत से भाग निकला था. थोड़ी देर के बाद जब वह नहीं मिला तो पुलिसकर्मियों ने थानाध्यक्ष को सूचित किया. मनीष महतो का संपर्क शहर के स्मैकरों से होने के कारण पुलिस स्मैकरों के अड्डे को खंगाल रही थी.
सोमवार की रात नौ बजे जादोपुर चौक पर इसकी होने की सूचना मिली. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये तथा उसे दबोच लिया, फिर भी वह भागने का प्रयास किया. उधर पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी के आदेश पर एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने पूरे मामले की जांच आरंभ कर दी है. इस लापरवाही में तीन चौकीदार समेत कई अधिकारी पर भी कार्रवाई हो सकती है.