गोपालगंज : अब जिले के सभी पंचायत सचिवालय कंप्यूटरीकृत होंगे. पंचायती राज विभाग के निर्देश पर पटना के दीप नारायण सिंह संस्थान (विपार्ड) में पंचायत कर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा है. इसमें वैसे कर्मी प्रशिक्षित हो रहे हैं, जो पहले से कंप्यूटर चलाने में दक्ष थे. उन्हें प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर बनाया जायेगा. उनके द्वारा जिले में भी प्रशिक्षण कार्य संचालित किया जायेगा.
इसके बाद कंप्यूटरीकृत पंचायत सचिवालय का सपना साकार होगा. इसके लिए पंचायती राज विभाग, पटना के निर्देश के आलोक में जिला पंचायत शाखा के द्वारा 10 कर्मियों को चयनित किया गया है. इन कर्मियों को पटना में चल रहे आवासीय प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए भेजा गया है. इन्हें केंद्रीय पंचायती राज मंत्रलय से आयी टीम के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ये प्रशिक्षित कर्मी ही ट्रेनिंग लेकर आने के बाद जिलास्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन कर अन्य पंचायत कर्मियों को भी प्रशिक्षित करेंगे. इसके बाद जिले के सभी पंचायत सचिवालयों को भी कंप्यूटरीकृत किया जायेगा.
* 10 अप्लीकेशन की मिलेंगी ट्रेनिंग
जिले के चयनित पंचायत कर्मियों को पंचायती राज विभाग से 10 अप्लीकेशन की ट्रेनिंग दी जायेगी. उनमें प्रिया सॉफ्ट, एरिया प्रोफाइल, नेशनल पंचायत पोर्टल, प्लान प्लस, एक्शन सॉफ्ट, नेशनल एसेट डायरेक्टरी, सोशल ऑडिट एंड मीटिंग मैनेजमेंट, स्थानीय प्रशासन डायरेक्टरी, ट्रेनिंग मैनेजमेंट पोर्टल और सर्विस प्लस की जानकरी दी जायेगी.
* माउस क्लिक करते ही मिलेगी जानकारी
* पटना में कर्मी ले रहे प्रशिक्षण
* जिला स्तर पर भी प्रशिक्षित किये जायेंगे कर्मी