बैकुंठपुर : थाना क्षेत्र में भूमि विवाद पुलिस का सरदर्द बन गया है. यहां भू माफियाओं के करतूतों से प्रशासन का काम-काज बाधित हो रहा है. थाने के मंगलपुर, फैजुल्लाहपुर, शंकरपुर, बामों, कतालपुर व हमीदपुर सहित अन्य कई गांवों में एक माह के दौरान तीन दर्जन से अधिक लोग खूनी खेल में घायल हो चुके हैं
जबकि चार माह पूर्व बैकुंठपुर के गम्हारी में प्रहलाद भारती सहित दो सगे भाइयों की हत्या भूमि विवाद में ही पीट-पीट कर कर दी गई थी. यहां भू माफियाओं का आलम यह है कि एक ही जमीन दो या दो से अधिक लोग रजिस्ट्री करा कर अपनी अपनी दखल कब्जा जमाने के चक्कर में वर्चस्व की लड़ाई पर उतर आते हैं. इसको लेकर मारपीट, पथराव व गोलीबारी से लेकर हत्या तक हो जाती है. कमजोर वर्ग के लोगों कि जमीन पर दबंग तबके के लोग गिद्ध दृष्टि लगाये बैठे हैं. ये लोग जमीन पर कब जमाने के लिए किसी भी तरह का हथकंडा अपनाने को तैयार है.
सूत्रों के अनुसार बैकुंठपुर व महम्मदपुर थाने में भूमि विवाद से संबंधित डेढ़ सौ से अधिक मामले थाने व अंचल कार्यालयों मे वर्षो से लंबित है.