गोपालगंज : कश्मीर के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण लगातार बदल रहे मौसम के बीच सोमवार की सुबह ठंड और हवा के बीच आसमान में बादल छाये रहे. लोगों को गलन से राहत नहीं मिली है. गोपालगंज में जम्मू-कश्मीर से कोल्ड फ्रंट आने से ठंड और बढ़ गयी. हालांकि अधिकतम तापमान दो दिनों से 16.6 डिग्री पर ही रुका हुआ है.
Advertisement
दो दिन और रहेगा कोल्ड फ्रंट का असर, तापमान में होगी गिरावट
गोपालगंज : कश्मीर के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण लगातार बदल रहे मौसम के बीच सोमवार की सुबह ठंड और हवा के बीच आसमान में बादल छाये रहे. लोगों को गलन से राहत नहीं मिली है. गोपालगंज में जम्मू-कश्मीर से कोल्ड फ्रंट आने से ठंड और बढ़ गयी. हालांकि अधिकतम तापमान दो दिनों […]
वैसे तापमान के घटाव-चढ़ाव के बीच ठंड से कोई भी राहत नहीं है. कई दिनों से आसमान में बादल छा रहे हैं. सोमवार को सूर्यदेव ने दोपहर बाद दर्शन देने की कोशिश कई बार की, लेकिन बादल व कोहरे की चादर रही. ठंड से राहत नहीं थी. कारण कि 10 से 14 किलोमीटर की रफ्तार से बर्फीली हवा गोपालगंज से गुजर रही थी.
ठंडी हवा ऊनी कपड़ों को भी छेद कर हड्डियों को कंपा रही थी. नगर पर्षद की ओर से शहर के चौक-चौराहों पर जलाये गये अलाव भी ठंडा हो गये हैं. इसके कारण राहगीरों की जान पर आफत बन आयी है. रात में रिक्शाचालकों को काफी परेशानी हो रही है. गरीबों की जान की परवाह भी नगर पर्षद को नहीं है.
बर्फीली हवा व कोल्डवार को देखते हुए डीएम अरशद अजीज ने सात जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया. इस आदेश का मखौल उड़ाकर शहर के अधिवक्ता नगर स्थित सत्यम सांईं स्कूल सोमवार को खुला रहा. सुबह नौ बजे छोटे-छोटे बच्चे कांपते हुए स्कूल जाने को मजबूर थे.
मौसम विज्ञानी प्रो एसएन पांडेय ने बताया कि कोल्ड फ्रंट का असर अभी एक-दो दिन तक रहेगा. इसके कारण तापमान में गिरावट होगी और गलन भी बढ़ेगी. वहीं दो दिनों में वार्म फ्रंट भी यहां आ रहा है, जिसके बाद मौसम में फिर से बदलाव होगा. अगले दो-तीन दिनों के बाद उत्तर बिहार के विभिन्न हिस्सों में बूंदाबांदी होने के आसार बन रहे हैं.
बीते चौबीस घंटों में 8.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान, जबकि 16.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम दर्ज किया गया. इस दौरान आर्द्रता 98 फीसदी अधिकतम और 70 फीसदी न्यूनतम आर्द्रता दर्ज की गयी. ठंड के बीच सतह पर 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जबकि वार्म फ्रंट आने से आठ या नौ जनवरी को बूंदाबांदी के आसार भी बन रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement