गोपालगंज : हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले से पूरे देश में गुस्सा है, वहीं अब बिहार के गोपालगंज में छेड़खानी में असफल होने पर दो युवकों ने मिलकर 16 वर्षीया किशोरी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. पीड़िता की हालत गंभीर है. उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बैकुंठपुर थाने के उसरी गांव में बुधवार की देर शाम की है.
पीड़िता की मां के बयान पर बैकुंठपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित उसरी गांव के मुन्ना साह के पुत्र सोनू कुमार व मिश्री साह के पुत्र राजा कुमार से गहन पूछताछ की है. पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है. एसपी ने जांच के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेजने का निर्देश दिया. पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी घर में खाना बना रही थी. उसी समय दोनों युवक पहुंचे और इंजेक्शन देने वाली सीरींज से चेहरे पर तेजाब से हमला कर दिया, जिससे उसके दाहिनी तरफ का चेहरा जल गया.
घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करायी, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीड़िता की मां ने कहा कि पूर्व से उसकी बेटी पर दोनों आरोपितों की बुरी नजर रहती थी, जिससे उसे हमेशा डर रहता था कि कहीं कभी कोई अनहोनी न हो जाये. इस संबंध में पूछताछ एवं मना करने पर एक सप्ताह पहले झगड़ा भी हुआ था. वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत है.
गांव के ही रहनेवाले हैं दोनों आरोपित
पुलिस की जांच में दोनों आरोपित गांव के निकले. पीड़िता की मां के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित सोनू कुमार व राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इस जांच में जुटी हुई है कि दोनों के पास तेजाब कहां से पहुंचा.
चलेगा स्पीडी ट्रायल : एसपी
दो दिन पहले बिजली को लेकर भी किशोरी के परिवार से विवाद हुआ था. बुधवार की शाम में सीरिंज से तेजाब से हमला किया गया. दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायेगी. (मनोज कुमार तिवारी, एसपी गोपालगंज)