गोपालगंज : कुचायकोट थाने के सासामुसा इब्राहिम मेमोरियल हाइस्कूल के पास बुधवार की शाम अपराधियों ने कोर्ट से लौट रहे दोहरे हत्याकांड के गवाह की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक दिनेश प्रसाद कुचायकोट के मठिया हाता गांव का निवासी था. परिजनों ने बताया कि दिनेश प्रसाद अपने बेटे व भाई की हत्या के मामले में गवाही देने के लिए सिविल कोर्ट गये थे. कोर्ट में अधिवक्ता के निधन होने पर काम नहीं हुआ. इसके बाद बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने सासामुसा के पास सुनसान इलाका देख सिर में गोली मार दी.
परिजनों ने बताया कि आठ जनवरी, 2018 को कर्णपुरा गांव में मुर्गी फार्म के पास जमीन विवाद को लेकर मृतक के भाई सुरेश प्रसाद व पुत्र रवि प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस दोहरे हत्याकांड के मामले में गवाही चल रही थी. गवाही पूरी होने से पहले ही अपराधियों ने दिनेश प्रसाद की भी हत्या कर दी.
परिजनों व पुलिस में नोकझोंक, दुकानों को बंदकर भागने लगे दुकानदार
इधर, दिनेश प्रसाद की हत्या के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस-प्रशासन को हत्या का जिम्मेदार ठहराते हुए डीएम व एसपी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों की नोकझोंक शुरू हो गयी. इसके बाद परिजन शव लेकर अस्पताल से बाहर निकल गये. परिजनों ने अस्पताल गेट को जाम कर दिया व शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दी. इससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया और सड़क पर आगजनी शुरू कर दी. स्थिति भयावह होते देख आसपास की दुकानें बंद हो गयीं व दुकानदार भागने लगे.