गोपालगंज : विष्णु पुराण में नारायणी को पापनाशनी बताया गया है. कार्तिक पूर्णिमा 12 नवंबर को है. उस दिन आस्था की भीड़ विभिन्न घाटों पर उमड़ कर नारायणी की गाथा बतायेगी. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर भगवान हरि व शिव की पूजा करने से पूर्व जन्म के साथ इस जन्म के भी सारे पाप नाश हो जाते हैं. साथ ही गंगा स्नान या अन्य नदियों में स्नान से साल भर के गंगा स्नान और पूर्णिमा स्नान का फल मिलता है.
Advertisement
कार्तिक पूर्णिमा : 12 को श्रद्धालु लगायेंगे आस्था की डुबकी
गोपालगंज : विष्णु पुराण में नारायणी को पापनाशनी बताया गया है. कार्तिक पूर्णिमा 12 नवंबर को है. उस दिन आस्था की भीड़ विभिन्न घाटों पर उमड़ कर नारायणी की गाथा बतायेगी. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर भगवान हरि व शिव की पूजा करने से पूर्व जन्म के साथ इस जन्म के […]
भगवान श्रीहरि ने कार्तिक पूर्णिमा पर ही मत्स्य अवतार लेकर सृष्टि की फिर से रचना की थी. भगवान श्रीकृष्ण ने इसी तिथि पर रास रचायी थी. नदियों में नारायणी का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि नारायणी के दर्शन मात्र से ही सभी पापों से आदमी मुक्त हो जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर इस नदी में स्नान कर दान का विशेष महत्व बताया गया है.
जिला के रुपनछाप और डुमरिया में गुजरे जमाने से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला लगता है तथा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्नान करने के लिए पहुंचती है. कार्तिक पूर्णिमा 12 नवंबर को है. नारायणी के विभिन्न घाटों पर 11 नवंबर की रात में श्रद्धालु पहुंच जायेंगे और नारायणी में आस्था की डुबकी लगायेंगे.
घाट पर होगी सुरक्षा और सुविधा की व्यवस्था : गोपालगंज. नारायणी के डुमरिया घाट पर कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जुटने वाली और मेला को लेकर प्रशासन की ओर सुविधा और सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को बैकुंठपुर सीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने तैयारी को लेकर नदी घाट का निरीक्षण किया.
सीओ ने बताया कि घाट के निचले हिस्से में बैरिकेडिंग की करायी जायेगी तथा कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा. नदी में सुरक्षा के लिए नाव, एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर की तैनाती की जायेगी. टेंट, लाइट, चलंत टॉयलेट की सुविधा होगी, वहीं सुरक्षा में बैकुंठपुर और सिधवलिया के बीडीओ और सीओ तैनात रहेंगे. मौके पर नवीन पांडेय, प्रभात पुरी, अभय पांडे सहित दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement