10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलर्ट : डेंगू के मरीजों की संख्या 27 के पार

गोपालगंज : मौसम में बदलाव होने के साथ ही डेंगू ने तेजी पांव पसारना शुरू कर दिया है. ग्रामीण इलाकों में हर रोज डेंगू के रोगी मिल रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस साल डेंगू के 27 मरीज मिल चुके हैं, जबकि सात सौ से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है. निजी क्लिनिकों […]

गोपालगंज : मौसम में बदलाव होने के साथ ही डेंगू ने तेजी पांव पसारना शुरू कर दिया है. ग्रामीण इलाकों में हर रोज डेंगू के रोगी मिल रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस साल डेंगू के 27 मरीज मिल चुके हैं, जबकि सात सौ से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है.

निजी क्लिनिकों की रिपोर्ट को मानें तो अबतक तीन सौ से अधिक लोगों में डेंगू का लक्षण मिल चुका है. मरीजों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है. सबसे अधिक मरीज मीरगंज शहर में मिले हैं.
डेंगू से पीड़ित मरीजों के परिजनों ने बताया कि बुखार होने के बाद जांच करायी गयी, जिसमें प्लेटलेट्स लगातार गिर रहा है. डॉक्टरों ने डेंगू का लक्षण मानकर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. वहीं सिविल सर्जन डॉ नंदकिशोर सिंह ने बताया कि डेंगू को लेकर अलर्ट किया गया है.
सभी अस्पतालों को डेंगू का संदिग्ध लक्षण मिलने पर तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल डेंगू व चिकुनगुनिया को लेकर अलर्ट जारी किया है. सदर अस्पताल में डेंगू स्पेशल वार्ड बनाया गया है. अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाये जाने के बाद यहां एक भी मरीज को भर्ती नहीं किया गया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू के 27 रोगी इस साल अबतक मिल चुके हैं.
मरीज को मलेरिया है या डेंगू, इसकी जांच भी अगल-अलग होती है. डेंगू की जांच कराने में ही करीब दो हजार का खर्च आता है. हालांकि सदर अस्पताल में यह जांच नि:शुल्क होती है. इसके बाद दवाइयों में ही करीब छह से आठ हजार रुपये खर्च हो जाता है. स्थिति की गंभीरता पर खर्च बढ़ जाता है.
करायी जा रही फॉगिंग
27 नये मरीज मिले हैं. चिह्नित स्थानों पर फॉगिंग करायी जा रही है. लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है.
डॉ चंद्रिका साह, एसीएमओ सह जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें