* अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर कसें नकेल : एसपी
* एसपी ने की क्राइम मीटिंग
गोपालगंज : पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी ने अपने क्राइम मीटिंग में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए किसी भी परिस्थिति में कानून व्यवस्था को बनाये रखने का आदेश दिया. जिले के लगभग सभी उपस्थित थानाध्यक्षों एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में सभी थानों के अधिकारियों से एक- एक मामले को सुनी एवं आवश्यक निर्देश दिये.
पुलिस कप्तान ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि महिलाओं एवं बच्चों पर होनेवाले जुल्म को गंभीरता से लें एवं त्वरित कार्यवाही पर दोषियों को पकड़े. वहीं जिले के अलग अलग हुई हत्याओं की घटनाओं से संबंधित थानाध्यक्षों से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपनी जांच एवं कार्यवाही को दौरान निष्पक्ष रहे किसी प्रकार की शिकायत बरदाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस कप्तान ने दियारे इलाके से लेकर यूपी बॉर्डर एवं अन्य बॉर्डर एरिया में बाहर से आकर अपराध करनेवालों पर नजर रखने एवं गिरफ्तार करने की आदेश दिया.
क्राइम मीटिंग में हथुआ एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय,सदर एसडीपीओ निर्मला कुमारी इंस्पेक्टर ददन सिंह, इंस्पेक्टर एमपी सिंह ,नगर थानाध्यक्ष उमा शंकर प्रसाद, यादोपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष राकेश मोहन, गोपालपुर थानाध्यक्ष अरूण मालाकार, मांझागढ़ थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, थावे महेंद्र कुमार सिधवलिया, संतोष कुमार, बरौली थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा, महम्मदपुर धमेंद्र भारती, बैकुण्ठपुर अभिनंदन मंडल हथुआ थानाध्यक्ष अजय कुमार, अनि शैलेंद्र कुमार, अनि सह थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, मीरगंज थानाध्यक्ष मेराज हुसैन सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.