7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका निशा की हत्या में पति गिरफ्तार स्कूल प्रबंधन की भूमिका की जांच शुरू

गोपालगंज : बैकुंठपुर के एसएस पब्लिक स्कूल के कैंपस में शिक्षिका की हत्या के मामले में बैकुंठपुर पुलिस की अबतक की जांच में स्पष्ट हो गया है कि निशा की हत्या कर शव को रातों रात जला दिया गया. इस मामले में स्कूल प्रबंधन की संलिप्तता की हाइलेवल जांच शुरू हो गयी है. एएसपी विनय […]

गोपालगंज : बैकुंठपुर के एसएस पब्लिक स्कूल के कैंपस में शिक्षिका की हत्या के मामले में बैकुंठपुर पुलिस की अबतक की जांच में स्पष्ट हो गया है कि निशा की हत्या कर शव को रातों रात जला दिया गया. इस मामले में स्कूल प्रबंधन की संलिप्तता की हाइलेवल जांच शुरू हो गयी है. एएसपी विनय तिवारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस कई बिंदुओं को खंगालने में जुटी हुई है. उधर, पुलिस के हत्थे चढ़े निशा के पति राकेश कुमार सिंह पिंटू से पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं.

पुलिस जांच को प्रभावित करने के लिए राकेश ने पल-पल अपना बयान बदला है. राकेश ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी को लूज मोशन हुआ था, जिसका इलाज बैकुंठपुर के डॉ आरपी सिंह के यहां कराया गया, लेकिन, पुलिस जब डॉक्टर के यहां पूछताछ करने पहुंची तो डॉक्टर ने निशा का इलाज किये जाने से इन्कार कर दिया. बहरहाल, पुलिस ने पूछताछ के बाद राकेश को मंगलवार को जेल भेज दिया.
शिक्षिका निशा कुमारी के भाई राजीव रंजन ने कहा है कि स्कूल वालों ने मिलकर उसकी बहन की हत्या की है. शव को जलाने में भी इनकी संलिप्तता है. घटना के बाद जब स्कूल प्रबंधन से वह जानकारी लेने गया तो स्कूल के सचिव राजीव कुमार सिंह तथा प्रबंधक मोनू ने बताया था कि उसका पति राकेश शिक्षिका निशा को किसी शादी में लेकर गांव गया है. भाई ने आरोप लगाया कि झूठ बोलकर मामले को दबाया गया. स्कूल प्रबंधन की तरफ से शिक्षिका के लिए सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया था.
क्या है पूरा मामला
पूर्वी चंपारण के डुमरियां गांव के रहने वाले राघव सिंह की बेटी निशा कुमारी की शादी सारण जिले के इशुआपुर थाने के परसौनी गांव के परशुराम सिंह के बेटे राकेश कुमार सिंह पिंटू के साथ 2012 में हुई थी. शादी के बाद से निशा अपने पति के साथ हजारीबाग (झारखंड) में रहने लगी.
इस दौरान बेटी काव्या को जन्म दिया. वर्ष 2015 में दोनों गांव चले आये. गांव में आने के साथ ही ससुराल वाले दहेज में दो लाख की राशि व बाइक के लिए प्रताड़ित करने लगे.भाई राजीव रंजन ने बताया कि निशा अंग्रेजी व साइंस में काफी तेज थी.
उसने दिघवा- दुबौली में स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में शिक्षिका की नौकरी अप्रैल, 2017 में कर ली. उसके बाद उसका पति राकेश सिंह उसके साथ स्कूल में जाकर रहता था. पति ने स्कूल के स्टोरकीपर की नौकरी कर ली. दोनों साथ ही रहने लगे. बीच- बीच में राकेश अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता रहा. 10 मई की सुबह छह बजे निशा की हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया गया.
स्कूल प्रबंधक पर भी दर्ज है मामला
बैकुंठपुर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में एसएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मोनू सिंह, मालिक राजीव कुमार सिंह, प्राचार्य एसके त्रिपाठी, निशा के पति राकेश कुमार सिंह पिंटू, ससुर परशुराम सिंह, सास इंदु देवी को आरोपित बनाया गया है.
पुलिस पति की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है. हाइप्रोफाइल कांड की जांच में जुटे एएसपी विनय तिवारी की माने तो शिक्षिका के मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है.
पुलिस अवैध रिश्तों के बिंदु पर भी जांच कर रही है. अन्य आरोपितों की तलाश में राकेश सिंह के रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें