गोपालगंज : नगर थाने के हजियापुर की महादलित बस्ती में शुक्रवार की देर रात मच्छररोधी क्वायल से आग लग गयी. हादसे में झुलसने से तीन बच्चों की मौत हो गयी, वहीं दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतकों में हरेंद्र मांझी के बच्चे जीतन कुमार (पांच वर्ष), सूरज कुमार (तीन वर्ष) और सोनी कुमारी (एक वर्ष) शामिल हैं.
बताया जाता है पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन थाने के नौतनपुर निवासी हरेंद्र मांझी की पत्नी सुगांति देवी अपने चार बच्चों को लेकर मायके आयी थी. शुक्रवार की रात में वह मच्छररोधी क्वायल जलाकर बच्चों के साथ सो रही थी. इसी बीच क्वायल से आग लग गयी और फूस के घर में चारों तरफ आग की लपटें फैल गयीं.
आसपास के लोग आग बुझा पाते, तब तक तीन बच्चों की जलकर मौत हो गयी. वहीं, बच्चों की मां सुगांति और उसकी पुत्री मानसी कुमारी (12 वर्ष) झुलस गये. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग बुझाने के लिए पानी नहीं मिलने पर नाले के पानी से आग को बुझाया गया.
बाद में दमकल की टीम पहुंची. सिविल सर्जन डॉ एके चौधरी व डिप्टी कलेक्टर किशोर कुमार प्रसाद ने घटना की जांच की. सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के आश्रितों को प्रत्येक मृतक के चार-चार लाख रुपये जोड़कर 12 लाख की सहायता राशि दी जायेगी. नगर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिये.