गोपालगंज : बिहार में गोपालगंज शहर के पुरानी चौक मोहल्ले में पटाखा फोड़ने से मना करने पर पति-पत्नी और बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में 65 वर्षीय उमाशंकर श्रीवास्तव, इनकी पत्नी सीमा देवी और पुत्र अभिजीत श्रीवास्तव शामिल हैं.
पीड़ित परिजनों के मुताबिक चित्रगुप्त पूजा के दिन देर रात तक आतिशबाजी की गयी. विरोध करने के बाद शनिवार की अहले सुबह भी आतिशबाजी शुरू कर दी गयी. जिसके बाद परिजनों ने पटाखा नहीं छोड़ने की अपील की. इस बात से नाराज होकर पड़ोसियों ने लाठी-डंडा से एक ही परिवार के तीन लोगों की पिटाई कर दी. सभी घायलों के सिर में चोट है. पीड़ित ने इस मामले में अपने पड़ोस के सुमित सहित पांच लोगो के खिलाफ फर्दबयान दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है.