गोपालगंज (कटेया) :बिहारमें शराब की तस्करी के नये नये तरीके रोज ईजाद हो रहे हैं. लेकिन, इस बार जो तकनीक तस्कर ने अपनायी थी, वह न सिर्फ चौंकाने वाला था. बल्कि उसकी तकनीक ने पुलिस के होश भी फाख्ता कर दिये. पूरी जांच तरह जांच के बाद जब यह स्पष्ट हो गया कि तस्कर के पास सिर्फ शराब की बोतलें हैं, तब जाकर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की. पुलिस ने उसके पास से 90 बोतल देशी शराब बरामद की है. तस्कर ने आत्मघाती हमलावर की तरह अपने शरीर में बम की जगह शराब बांध रखी थी. शराब बरामद करने के बाद थोड़ी देर के लिए पुलिस का सिर भी चकरा गया. हैरत तो यह भी है कि तस्कर अपने सिर पर शराब का लेबल भी लगा रखा था.
दरअसल, हुआ यूं कि कटेया थाना में पदस्थापित एएसआई ब्रजभूषण सिंह को यह गुप्त सूचना मिली के एक व्यक्ति यूपी की ओर से शराब लेकर आ रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम रानीपुर के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी. कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति वहां पहुंचा, जिसने अपने सिर पर यूपी में बनने वाली देशी शराब का लेबल लगा था. विक्षिप्तों जैसी हरकत कर रहे व्यक्ति को देख कर पुलिस ने पहले तो उस ध्यान नहीं दिया. लेकिन, जैसे ही पुलिस की नजर उसके शरीर पर पड़ी, तो पुलिस भी चौंक पड़ी. उसके सीने का भाग कुछ ज्यादा ही निकला था, जो किसी आत्मघाती हमलावर जैसा लग रहा था.
पुलिस ने जब उसके शरीर को खंगाला, तो पता चला कि उसने अपने सीने के निचले हिस्से को रस्सी से बांध कर उसके ऊपर 90 बोतल देशी शराब छिपा रखा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान कटेया के वार्ड नंबर पांच निवासी राजेश कुमार कलवार के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसे उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया. लेकिन, उसकी तस्करी का ये तरीका पूरे दिन कटेया में सुर्खियों में रहा.