गोपालगंज/वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) लड़कियों को आदर्श बहू बनने की ट्रेनिंग देगा. इसके लिए वह तीन माह का कोर्स चलायेगा. परिवार बिखरने की तेजी से बढ़ रही घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से बेटियों को हुनरमंद बनाने के लिए आइआइटी, बीएचयू का मालवीय नव प्रवर्तन केंद्र आगे आया है. यहां के स्टार्टअप ‘यंग स्किल्ड इंडिया’ के सीइओ नीरज श्रीवास्तव का कहना है कि समाज में बढ़ती इसी समस्या को देखते हुए एक निजी संस्थान से मिलकर ‘डाटर्स प्राइड- बेटी मेरा अभिमान’ कोर्स तैयार किया गया है. जो तीन माह का होगा. सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो इसकी पढ़ाई 25 दिसंबर मालवीय की जयंती पर शुरू होगी. कोर्स को नि:शुल्क कराने पर अभी मंथन चल रहा है.
Advertisement
बीएचयू तीन महीने में बनायेगा आदर्श बहू
गोपालगंज/वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) लड़कियों को आदर्श बहू बनने की ट्रेनिंग देगा. इसके लिए वह तीन माह का कोर्स चलायेगा. परिवार बिखरने की तेजी से बढ़ रही घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से बेटियों को हुनरमंद बनाने के लिए आइआइटी, बीएचयू का मालवीय नव प्रवर्तन केंद्र आगे आया है. यहां के स्टार्टअप ‘यंग […]
l परिवार बिखरने की बढ़ती घटनाएं रोकने के उद्देश्य से शुरू होगा यह कोर्स
l 25 दिसंबर को मालवीयजी की जयंती पर शुरू करने की तैयारी
l कोर्स को नि:शुल्क कराने पर अभी मंथन चल रही
बहू बनने से पूर्व कोई भी छात्रा ले सकती है दाखिला
अब बहू बनने से पहले कोई भी छात्रा इसके लिए प्रशिक्षण लेकर ससुराल के लिए खुद को तैयार कर सकेगी. इस विशेष कोर्स के लिए कई संगठनों ने पहल की है. वैसे तो हर मां-बाप की एक ही ख्वाहिश होती है कि उनकी बेटियां शादी के पहले पढ़ाई के बाद सफल कैरियर बनाएं. वह ससुराल में पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी सफल जिंदगी व्यतीत करें. इस कोर्स का लाभ बिहार के गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास व कैमूर जिलों की वैसे छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण है, जो बीएचयू से पढ़ाई करना चाहती हैं.
आत्मविश्वास जगाने में मिलेगी मदद
बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय के सपनों के अनुरूप समाज को मजबूत करने में यह कोर्स काफी कारगर साबित होगा. वे बेटियों में, जो संकोच के कारण दूसरों के सामने बोल नहीं पातीं, आत्मविश्वास जगाने में इससे बहुत मदद मिलेगी. कोर्स में प्रोफेशनल स्किल्स ट्रेनर, फैशन डिजाइनर व काउंसेलर की अहम भूमिका रहेगी.
सेल्फ कॉन्फिडेंस से लेकर सामाजिकता
के गुण तक सिखाये जायेंगे
तीन महीने के कोर्स में बेटियों को सेल्फ कॉन्फिडेंस, इंटरपर्सनल स्किल्स, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स, स्ट्रेस हैंडलिंग व कंप्यूटर स्किल्स के साथ फैशन स्किल्स, मैरिज स्किल्स और सामाजिकता के गुण भी सिखाये जायेंगे. इसके लिए जल्द ही विभागों में छात्राओं के चयन को लेकर तैयारियां शुरू होने वाली हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement