गोपालगंज : राष्ट्र की आन, बान और शान तिरंगा बुधवार को गगन में लहरायेगा. मौका होगा 72वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का. स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम मिंज स्टेडियम में होगा, जहां सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. डीएम अनिमेष कुमार परासर झंडोत्तोलन करेंगे तथा एसपी राशिद जमां के साथ परेड की सलामी लेंगे. मौके पर बीएमपी, डीएपी के जवान, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड परेड करेंगे. इसके बाद डीएम जिले की जनता को संबोधित करेंगे.
मुख्य समारोह के बाद डीएम, एसडीओ, एसडीपीओ सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं, संध्या सात बजे से आंबेडकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगे. मुख्य समारोह स्थल मिंज स्टेडियम सज-धज कर तैयार है. वहीं, मंगलवार को पूरे दिन पदाधिकारियों की देखरेख स्टेडियम की साफ-सफाई करने में मजदूर लगे रहे. स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, महादलित टोले, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों आदि पर भी झंडोत्तोलन कियाजायेगा.