गोपालगंज : शहर के केडिया लेन में स्थित मुस्कान ड्रेसेज के मालिक प्रदीप अग्रवाल का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों को जादोपुर रोड के एक होटल में लगे सीसीटीवी से कुछ तस्वीरें मिली हैं. इसमें पैंट-शर्ट पहने कपड़ा व्यवसायी एक रिक्शा पर दुकान की तरफ जाते हुए दिख रहे हैं. दोपहर में दिखी इस तस्वीर के बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला है.
कपड़ा के बड़े व्यवसायी होने के कारण शहर में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है. उधर, हड़ताल के कारण पुलिस पूरे दिन विधि-व्यवस्था में लगी रही. नगर थानाध्यक्ष का कहना है कि आसपास के सभी थानों को लापता व्यवसायी की तस्वीर भेजकर वायरलेस किया गया है और परिजनों को भी किसी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल जानकारी देने के लिए कहा गया है.
आज एसपी से मिलेंगे परिजन
व्यवसायी के परिजनों ने कहा कि वे शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे. परिजनों ने कहा कि पहली बार परिवार में ऐसी घटना हुई है. परिवार के मुखिया का कोई सुराग नहीं मिलने से अनहोनी की आशंका से परिजन सहमे हुए हैं. आसपास के व्यवसायी और पड़ोसी भी प्रदीप के लापता होने से परेशान हैं.
बंद रही दुकान
व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल के अचानक लापता होने के कारण गुरुवार को भी केडिया लेन में स्थित कपड़ा दुकान बंद रही. परिजनों के अलावा सगे-संबंधी भी पूरे दिन खोजबीन में लगे रहे. परिजनों को कहीं से कोई सूचना भी नहीं मिली.
पुलिस कर रही जांच
मिसिंग का मामला है. नगर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस परिजनों के संपर्क में है. थानों को वायरलेस किया गया है.
नीरज कुमार सिंह, एएसपी