27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से 432 बोतल शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

थावे : थावे बाजार रोड स्थित ओवरब्रिज के पास एक कार से 432 बोतल शराब बरामद होने पर पुलिस ने कार व शराब को जब्त कर लिया तथा चालक यूपी के कुशीनगर जिले के तरेयासुजान थाने के फुलवारी टोला बहादुरपुर गांव के रामनाथ गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि एसआई राजीव कुमार सिन्हा […]

थावे : थावे बाजार रोड स्थित ओवरब्रिज के पास एक कार से 432 बोतल शराब बरामद होने पर पुलिस ने कार व शराब को जब्त कर लिया तथा चालक यूपी के कुशीनगर जिले के तरेयासुजान थाने के फुलवारी टोला बहादुरपुर गांव के रामनाथ गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि एसआई राजीव कुमार सिन्हा को बुधवार की देर शाम सूचना मिली कि यूपी नंबर की गाड़ी से शराब की खेप लायी जा रही है. पुलिस को देखकर चालक गाड़ी खड़ी कर भागने लगा, जिसे पुलिस बल ने दौड़कर पकड़ लिया.

तलाशी लेने पर गाड़ी की डिक्की से 432 बोतल शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि वाहन मालिक तरेयासुजान थाने के बहादुरपुर का केदार गुप्ता है. वह यूपी से शराब लाकर थावे, मीरगंज व सीवान में बेचता है. साथ ही मालिक खुद कार के आगे-आगे बाइक से रहता है. पुलिस ने इस मामले में गाड़ी मालिका व चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें