मांझा : थाना क्षेत्र के बलुला टोला मिनी बिजली सब-स्टेशन के समीप बाइक से आ रहे दो युवकों को ट्रैक्टर ने रौंद दिया. इससे एक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में बलुआ टोला के नूरहसन ने गांव के मुख्तार भगत के ट्रैक्टरचालक साहेबजान मियां पर मांझा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि उनका पुत्र फिरोज अपने ममेरे भाई सीवान जिले के पचरूखी थाने के हरदिया गांव के आबिद हुसैन के पुत्र अफजल के साथ बाइक से जा रहा था. इसी दौरान चालक ने ट्रैक्टर से बाइक में ठोकर मार दी. इससे बाइक पर बैठे दोनों युवक घायल हो गये. इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया,
जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल जाने के क्रम में उनका भगीना अफजल की मौत हो गयी. उधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार वहां पहुंचे और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. जबकि, चालक फरार होने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.