प्राकृतिक आपदा से बचाव के िलए 24 घंटे रहेंगे तैनात
Advertisement
आठ मोटरबोट के साथ मुस्तैद रहेंगे एनडीआरएफ के 40 जवान
प्राकृतिक आपदा से बचाव के िलए 24 घंटे रहेंगे तैनात गोपालगंज : प्राकृतिक आपदा के समय जिलावासियों को मदद पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ के जवान 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे. एनडीआरएफ के नौ बटालियन की टीम 40 सदस्यों के साथ जिला में मुख्यालय में पहुंचकर कैंप कर रही है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से […]
गोपालगंज : प्राकृतिक आपदा के समय जिलावासियों को मदद पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ के जवान 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे. एनडीआरएफ के नौ बटालियन की टीम 40 सदस्यों के साथ जिला में मुख्यालय में पहुंचकर कैंप कर रही है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एनडीआरएफ के जवानों की टीम का नेतृत्व कर रहे दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी जवान पूरी यूनिट के साथ तीन माह तक रहेंगे. इस दौरान बाढ़, बारिश या आग के दौरान घरों में फंसे लोगों को बचाने, ऊंची जगहों पर ले जाने के लिए काम करेंगे. टीम जिले के बाढ़ग्रस्त प्रखंडों के संभावित संवेदनशील जगहों पर कैंप करेगी तथा राहत व बचाव कार्य करेगा. साथ ही क्षेत्र के युवाओं को विपरीत परिस्थितियों से बचने की जानकारी व ट्रेनिंग भी देगी. अधिकारी ने कहा कि टीम के साथ आठ मोटरबोट हैं, जिसे आवश्यकतानुसार उपयोग किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement