* मासूका ने फोन कर प्रेमी को मामा के घर बुलाया
* युवक के पहुंचते ही प्लानिंग के तहत कर दी गयी हत्या
।। सत्येंद्र पांडेय ।।
गोपालगंज : प्यार की खातिर फिर एक युवक को अपनी कुरबानी देनी पड़ी है. प्रेमिका के फोन पर बुलाने के बाद पहुंचे युवक की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया. जिसके लिए परिजन तक को छोड़ने देने के लिए तैयार प्रेमी देवेंद्र साह की हत्या प्लानिंग के तहत कर दी गयी.
प्रेमिका के मामा की गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस घटना ने एक बार फिर मानवीय संवेदना को झकझोर कर रख दिया है. हालांकि पुलिस मामले का उद्भेदन करने के बाद अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है.
ध्यान रहे कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कत्तालपुर खेली सिंह टोला गांव के रहने वाले स्व किशोर साह के पुत्र देवेंद्र साह का उसी गांव की सिंधु कुमारी (बदला हुआ नाम) के साथ पिछले कई वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक-दूसरे के लिए जीने-मरने को तैयार थे. दोनों को अपने प्यार पर भरोसा था. तभी तो उसके एक फोन पर अपने दोस्तों को छोड़ कर उससे मिलने दिघवा उसके मामा मोगल साह के घर पहुंच गया.
घटना क्रम पर नजर डालें तो सब कुछ साफ हो जायेगा. गत 29 मई को दिन के 1.30 बजे देवेंद्र साह अपने दोस्त सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पिलखी नवादा गांव के मनोज साह तथा राजू साह के साथ पासपोर्ट लेकर विदेश जाने के लिए एजेंट से मिलने हकाम के लिए साइकिल से निकला. रास्ते में खजुहट्टी मठिया के पास पहुंचा तो सिंधु ने फोन कर बताया कि वह अपने मामा के घर दिघवा में है और यहां कोई नहीं है.
आकर अपना मोबाइल ले लीजिए. तब वह अपने दोस्तों को रेवतिथ हाइस्कूल के पास चल कर रूकने को कहा. यह भी कहा कि अपना मोबाइल लेकर तुरंत लौटता हूं. देवेंद्र दिघवा अपनी मासूका से मिलने पहुंचा, जहां पूर्व से प्लानिंग के तहत उसके मामा सहित अन्य लोगों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को गायब कर दिया. देर शाम तक जब देवेंद्र नहीं पहुंचा तो दोस्तों ने उसके दादा से आकर घटना की जानकारी दी. परिजन दो दिनों तक छानबीन करते रहे.
अंतत: बैकुंठपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सिंधु, उसके पिता रामेश्वर प्रसाद, उसकी मां, मामा मोगल साह तथा श्रवण साह पर अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष अभिनंदन मंडल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोगल साह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले का उद्भेदन मोगल साह को गिरफ्तार कर किया है. अन्य आरोपितों की तलाश जारी है.