मलही के गोपाल साह के रूप में हुई शव की शिनाख्त
Advertisement
हिंदू-मुस्लिम बता शव के आये तीन दावेदार
मलही के गोपाल साह के रूप में हुई शव की शिनाख्त पुलिस ने जब सख्ती बरती तो भाग खड़े हुए दो दावेदार शाम को पुलिस के समक्ष परिजन दे सके अपना होने का साक्ष्य पिछले तीन वर्षों से दिमागी हालत खराब रहने से लापता था वृद्ध गोपालगंज : पिछले पांच दिनों से भूख और प्यास […]
पुलिस ने जब सख्ती बरती तो भाग खड़े हुए दो दावेदार
शाम को पुलिस के समक्ष परिजन दे सके अपना होने का साक्ष्य
पिछले तीन वर्षों से दिमागी हालत खराब रहने से लापता था वृद्ध
गोपालगंज : पिछले पांच दिनों से भूख और प्यास से तड़प रहे बुजुर्ग ने मदद की आस में बंजारी ओवरब्रिज के नीचे बुधवार को तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. प्रभात खबर में जब समाचार छपी तो अलग-अलग तीन दावेदार पहुंच गये. कोई हिंदू तो कोई मुस्लिम बताकर शव लेने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने लगे. पूरे दिन पुलिस शव को लेकर उलझी रही. बाद में पुलिस जब सख्ती बरती तो दो दावेदार भाग खड़े हुए. परिजनों ने पुलिस के हर सवाल का जवाब देकर संतुष्ट किया तो देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक कुचायकोट प्रखंड के मलही गांव के गोपाल साह थे.
वह पिछले तीन वर्ष पहले दिमागी संतुलन बिगड़ने से घर से लापता हो गये थे. उनका बड़ा भाई गोरख साह तथा छोटा भाई जिउत साह है. भतीजा विजय प्रकाश को पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार ने गांव के लोगों को बुलाने को कहा. इस पर रामेश्वर शर्मा, चंद्रिका सहनी, विश्वनाथ साह, सुरेंद्र साह और प्रिंस साह आदि के पहचानने से पहले पुलिस ने कई अंगों की पहचान परिजनों को बिना शव दिखाये बताने को कहा. जब पुलिस के परीक्षण में मलही के ग्रामीण फिट बैठे तो शव उन्हें सौंप दिया गया.
डीएनए टेस्ट की तैयारी में थी पुलिस
बंजारी से बरामद शव के तीन दावेदार निकलेंगे इसका अंदाजा पुलिस को भी नहीं था. तीनों दावेदार शव को अपना बताकर पूरे मामले को उलझा दिये थे. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने तय किया कि परिजनों का डीएनए टेस्ट कराने के बाद ही शव को सौंपा जायेगा. इस बीच जब पुलिस सख्ती बरती तो मृतक की सही पहचान हुई. हुआ यह कि अज्ञात शव होने की सूचना पर शहर के कारोबारी सामाजिक कार्यकर्ता नन्हू प्रसाद पहुंचे. नन्हू प्रसाद ने शव का अंतिम संस्कार कराने की तैयारी की. तब तक शव अज्ञात था. बाद में कुछ मौलाना और मुस्लिम वर्ग के लोग पहुंचकर उसे मुस्लिम बताने लगे. इससे पेच फंसता चला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement