अनुपस्थित हेडमास्टर व शिक्षकों से मांगे जायेंगे स्पष्टीकरण
Advertisement
डीईओ ने की जांच, कई शिक्षक मिले अनुपस्थित
अनुपस्थित हेडमास्टर व शिक्षकों से मांगे जायेंगे स्पष्टीकरण गोपालगंज : स्कूलों में ससमय शिक्षक उपस्थित रहें. पठन-पाठन सही रूप से चले, इसको लेकर शिक्षा विभाग सक्रिय है. डीईओ शैलेंद्र कुमार ने इसके आलोक में सदर प्रखंड के 13 स्कूलों की जांच की. लगभग सुबह सात बजे से स्कूलों की जांच का सिलसिला करीब 10.30 बजे […]
गोपालगंज : स्कूलों में ससमय शिक्षक उपस्थित रहें. पठन-पाठन सही रूप से चले, इसको लेकर शिक्षा विभाग सक्रिय है. डीईओ शैलेंद्र कुमार ने इसके आलोक में सदर प्रखंड के 13 स्कूलों की जांच की. लगभग सुबह सात बजे से स्कूलों की जांच का सिलसिला करीब 10.30 बजे तक चला. इस दौरान दर्जनों हेडमास्टर, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. डीईओ ने जिन स्कूलों की जांच की उनमें राजकीय मध्य विद्यालय सहडीगरी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिरविरवां, मध्य विद्यालय कोटवां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हीरा पाकड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुंगरहा, प्राथमिक विद्यालय डोमाहाता, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मानीकपुर, राजकीय मध्य विद्यालय मझरिया,
प्राथमिक विद्यालय खाप मकसूदपूर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजोखर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरटिया, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगीरीटोला तथा सामुदायिक भवन जगीरी टोला हैं. डीईओ ने कहा कि सभी अनुपस्थित हेडमास्टर एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है. संतोषप्रद स्पष्टीकरण नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
24 घंटे में उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने का निर्देश : डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिले के उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के हेडमास्टरों की बैठक आयोजित की गयी. प्रभारी डीपीओ योजना एवं लेखा पूनम चौधरी ने सभी हेडमास्टरों को निर्देश दिया कि वे छात्र-छात्राओं से संबंधित लाभुक आधारित योजनाओं का उपयोगिता प्रमाणपत्र 24 घंटे के अंदर जिला योजना एवं लेखा कार्यालय को उपलब्ध कराएं. डीपीओ ने कल्याण विभाग से संबंधित लाभुक आधारित योजनाओं के उपयोगिता प्रमाण पत्र पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि सभी हेडमास्टर ससमय उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करना सुनिश्चित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement