27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी मिल की जमीन बेच होगा किसानों व मजदूरों का भुगतान

गोपालगंज : सासामुसा चीनी मिल का मैनेजमेंट फैक्टरी चलाने के प्रति रुचि नहीं दिखा रहा. सरकार के स्तर पर हर सहयोग देने को तैयार थे. यहां तक की बैंकर्स के साथ बैठक बुलाकर चीनी मिल में हुए क्षति की भरपाई कराने की तैयारी किये थे. वह नहीं आये. अब गन्ना किसानों के बकाये पर्चियों का […]

गोपालगंज : सासामुसा चीनी मिल का मैनेजमेंट फैक्टरी चलाने के प्रति रुचि नहीं दिखा रहा. सरकार के स्तर पर हर सहयोग देने को तैयार थे. यहां तक की बैंकर्स के साथ बैठक बुलाकर चीनी मिल में हुए क्षति की भरपाई कराने की तैयारी किये थे. वह नहीं आये. अब गन्ना किसानों के बकाये पर्चियों का भुगतान तथा मिल मजदूरों का भुगतान गोदाम में पड़ी चीनी बेच कर किया जायेगा. इससे पूरा नहीं होने पर मिल की जमीन को नीलाम कर भुगतान किया जायेगा.

उक्त बातें गन्ना किसानों के साथ बैठक कर गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने कही. उन्होंने कहा कि कल तक यह एरिया सासामुसा चीनी मिल का हुआ करता था आज से यह गोपालगंज चीनी मिल का होगा. इस क्षेत्र में और गन्ना क्रय केंद्र खोला जायेगा. किसानों को समय पर चालान मिलेगा तथा उनका भुगतान बैंक एकाउंट में होगा. मिल की उपेक्षा के कारण किसानों को सरकार से मिलने वाला अनुदान भी नहीं मिल पा रहा था.

चीनी मिल से इस एरिया को जोड़ने के बाद उन्नत बीज और खाद के लिए अनुदान मिलेगा. रिजेक्टेड वेराइटी की गन्ना बोने से मना करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को हर सुविधा चीनी मिल देगा. बैठक में सहायक आयुक्त गन्ना विकास विभाग कुंवर सिंह, जिला ईख पदाधिकारी एसएन लाल, विष्णु शूगर मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, सीओ चौधरी राम, बीडीओ दीपचंद्र जोषी, किसान ध्रुपजी प्रसाद, बड़कु तिवारी, जगदेव राय, लव नारायण प्रसाद, अरुण सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें