पुलिस पर उत्पीड़न के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का आक्रोश
Advertisement
पुलिस के साथ झड़प और नोकझोंक
पुलिस पर उत्पीड़न के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का आक्रोश एनएच 28 को जामकर ग्रामीणों का हंगामा, उपद्रव व प्रदर्शन मांझा : कई संगीन कांडों के आरोपित रहे नूरैन मियां की गिरफ्तारी को पुलिस का उत्पीड़न बता ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. हजारों की संख्या में ग्रामीण भोजपुरवा में एनएच 28 को जाम कर हंगामा करने लगे. […]
एनएच 28 को जामकर ग्रामीणों का हंगामा, उपद्रव व प्रदर्शन
मांझा : कई संगीन कांडों के आरोपित रहे नूरैन मियां की गिरफ्तारी को पुलिस का उत्पीड़न बता ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. हजारों की संख्या में ग्रामीण भोजपुरवा में एनएच 28 को जाम कर हंगामा करने लगे. जाम से भागने वाले वाहनों पर रोड़ेबाजी भी की. वहीं, पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. ग्रामीण किसी भी वाहन को सड़क से गुजरने नहीं दे रहे थे और करीब तीन घंटे तक यह स्थिति बनी रही. इससे एनएच पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा और जाम में सैकड़ों वाहन भी फंसे रहे. बाद में वहां पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा. नारेबाजी के साथ ही पुलिस से झड़प होने लगी.
ग्रामीणों के तेवर देख पुलिस को काफी देर तक लाचार बनकर रहना पड़ा. बाद में अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने पर किसी तरह समझाकर लोगों को शांत कराया गया. ग्रामीण वहां पर डीएम व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. साथ ही ग्रामीणों का आरोप था कि नुरैन मियां आपराधिक मामला छोड़कर मुर्गा की दुकान कर जीवन सुधारने में लगा था. पुलिस ने झूठा केस बनाकर गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 11 मार्च को घर से उठाकर ले जाने के तीन दिन बाद 14 मार्च को उसके पास से हथियार व गांजा बरामदगी दिखाकर जेल भेज दिया. पुलिस लोगों को प्रताड़ित कर रही है.
24 घंटे में मुक्त कराने का भरोसा : प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना था कि अगर 24 घंटे के अंदर नूरैन मियां को नहीं छोड़ा जाता है तो वे सभी फिर से एनएच 28 को जाम करेंगे. वहीं, उसकी पत्नी का कहना था कि आनेवाले मई माह में उसकी बड़ी बेटी की शादी है. परिवार की स्थिति सुधारने के लिए ही उसका पति मुर्गा की दुकान कर लिया था और अपराध की दुनिया से अपना नाता तोड़ चुका था. पुलिस द्वारा उसे फंसाया जा रहा है.
ग्रामीणों के अनुसार मामला : गिरफ्तार नूरैन मियां की पत्नी साबरन नेशा व ग्रामीणों का कहना था कि वह सभी आपराधिक मामला छोड़कर मुर्गा की दुकान कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था. फिर भी प्रशासन उन्हें तंग कर रहा है, जबकि वह प्रतिदिन मांझा थाने में जाकर हाजिरी भी देते थे.
इसके बावजूद बीते 11 मार्च की रात आसपास के घर की छत से उसके घर के आंगन में उतरकर सोये हुए नूरैन मियां को नगर थाने की पुलिस उठाकर अपने साथ ले जाने लगी. इस पर परिजनों द्वारा पूछा गया कि यह सारे काम छोड़कर अपनी मुर्गा की दुकान चला रहे हैं, तब इन्हें क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है तो पुलिस द्वारा बताया गया कि एक केस में पूछताछ की जायेगी, फिर छोड़ दिया जायेगा. इसके बाद पुलिस उन्हें लेकर चली गयी. लेकिन, चार दिन बाद पुलिस ने उनके पास हथियार व गांजा दिखाकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ग्रामीणों द्वारा हंगामा व प्रदर्शन कर जाम लगाने से एनएच 28 पर दोनों दिशाओं में करीब चार-चार किलोमीटर की दूरी तक जाम लग गया. इसमें ट्रक, बस, सरकारी व निजी वाहन फंस गये. इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. मांझा थाने के एएसआई सुनील कुमार श्रीवास्तव, धनंजय कुमार सिंह, जैन प्रसाद के साथ काफी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किये, लेकिन ग्रामीण मौके पर डीएम व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. बाद में इंस्पेक्टर आरपी यादव, सीओ राजेश कुमार व बरौली थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए.
पुलिस को झेलना पड़ा आक्रोश
एनएच पर हंगामा कर रहे ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और जमकर हो-हल्ला कर रहे थे. ग्रामीणों को समझाने व जाम को हटाने में पुलिस को भी काफी आक्रोश झेलना पड़ा. साथ ही पुलिस की ग्रामीणों से नोकझोंक व धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास कर रही थी और आक्रोशित लोग जोर-जोर से हल्ला व हंगामा कर रहे थे. साथ ही पुलिस के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रहे थे. कई बार पुलिस बल व ग्रामीणों के बीच काफी जोर-शोर से धक्का-मुक्की हुई. रोड़ेबाजी के कारण पुलिस को भी भागना पड़ा था.
क्या है पुलिस का पक्ष
सूचना मिली थी कि एनएच 28 पर शहर के अरार मोड़ के समीप नूरैन किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इस पर छापेमारी की गयी तो उसके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस व एक किलो छह सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नुरैन पर गोपालगंज, सीवान व सारण जिले के विभिन्न थानों में लूटकांड के कई मामले दर्ज हैं. वह पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है.
संजय कुमार, इंस्पेक्टर, नगर थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement