मंगलवार को हथुआ व थावे सहित अन्य स्टेशनों का दौरा करेंगे पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक
Advertisement
रेल महाप्रबंधक के दौरे को लेकर चकाचक हुआ थावे जंक्शन
मंगलवार को हथुआ व थावे सहित अन्य स्टेशनों का दौरा करेंगे पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक थावे : पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक मंगलवार को जिले का दौरा करेंगे. वे सबसे पहले सीवान जंक्शन पर सुबह के करीब पौने नौ बजे आयेंगे और वहां निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे विशेष गाड़ी से सुबह 10.35 बजे हथुआ […]
थावे : पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक मंगलवार को जिले का दौरा करेंगे. वे सबसे पहले सीवान जंक्शन पर सुबह के करीब पौने नौ बजे आयेंगे और वहां निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे विशेष गाड़ी से सुबह 10.35 बजे हथुआ पहुंचेंगे और यहां सिर्फ पुल निर्माण कार्य का जायजा लेंगे. इसके बाद वे 11.20 बजे थावे जंक्शन आयेंगे और निरीक्षण करेंगे तथा प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, रनिंग रूम व रेलवे कॉलोनी समेत सीवान-थावे-गोरखपुर और थावे-छपरा रेलखंड की स्थिति का जायजा लेंगे.
साथ ही गाड़ी परिचालन से संबंधित ट्रैक, सिग्नल आदि का गहन निरीक्षण कर सकते हैं. इसके बाद वे दोपहर 12.05 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे और बीच-बीच में रुककर नरकटिया, सासामुसा व सिपाया स्टेशन के पास भी तकनीकी तैयारियों का जायजा लेंगे. वाराणसी मंडल के पीआरओ ने जीएम के दौरे की सूचना भी जारी कर दी है. उधर, जिले में स्टेशनों पर जीएम के आगमन को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. साफ-सफाई व रंग-रोगन का काम भी पूरा कर लिया गया है तथा स्टेशन परिसरों को चकाचक कर दिया गया है. सभी अधिकारी व कर्मी जीएम के आगमन को लेकर अलर्ट हैं.
थावे में बने नवनिर्मित पार्क का करेंगे उद्घाटन : महाप्रबंधक थावे जंक्शन के रेलवे कॉलोनी में नवनिर्मित चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन भी करेंगे. कॉलोनी में पहले पार्क नहीं था, इसको लेकर जीएम के निर्देशानुसार ही यहां बच्चों के खेलने-कूदने के लिए पार्क बनाया गया है, जिसमें झूले भी लगाये गये हैं. जीएम इस चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन करेंगे और पार्क परिसर में ही पौधारोपण भी करेंगे. इसके अलावा जीएम के आगमन को लेकर रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में टाइल्स-मार्बल भी लगाये गये हैं.
ड्राइवर व गार्ड की जांच के लिए लगायी गयी सीएमएस मशीन : ट्रेन ड्राइवरों व गार्डों की जांच के लिए स्टेशन परिसर में सीएमएस मशीन लगायी गयी है. स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में लगी सीएमएस मशीन से टीए बनता है और गार्ड व ड्राइवर को अप्रूवल मिलता है. साथ ही यह मशीन गार्ड व चालक के शरीर में अल्कोहल की मात्रा की भी ऑटोमेटिक जांच करती है. यही नहीं, ट्रेन लेकर कौन आया और कौन उसे ले जायेगा, यह सभी काम सीएमएस मशीन करती है. इसके अलावा जंक्शन पर स्टेशन मास्टर के लिए रिलिविंग रूम भी बनाया गया है, जिसका उद्घाटन भी जीएम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement