गोपालगंज : इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में शनिवार को सेंटरों पर सर्वाधिक भीड़ उमड़ेगी. क्योंकि शनिवार को पहली पाली में साइंस के केमेस्ट्री और दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस व वोकेशनल ट्रेड टू विषय की परीक्षा होगी. मालूम हो कि इंटर में सबसे अधिक परीक्षार्थी साइंस में ही हैं. साइंस में बायोलॉजी या गणित के साथ पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं केमेस्ट्री विषय भी रखते हैं. इसलिए साइंस के सभी छात्र-छात्राएं शनिवार को आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे. जिले में साइंस के 22506 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
ये सभी छात्र-छात्राएं केमेस्ट्री की परीक्षा देने शनिवार को अपने-अपने सेंटरों पर पहुंचेंगे. शहर में बने सात सेंटरों पर करीब साढ़े 10 हजार और हथुआ अनुमंडल में बने आठ सेंटरों पर करीब साढ़े 11 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.
शनिवार की परीक्षा में अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने से प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. सेंटरों के आसपास जाम तो लगेगा ही, साथ ही अत्यधिक भीड़ को संभालना भी कठिन साबित होगा. शहर में तो हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों के पहुंचने से मुख्य सड़कों की ट्रैफिक व्यवस्था भी ध्वस्त हो सकती है.