7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी सप्लाई के नाम पर आ रही एक ट्रक शराब जब्त

अंबाला कैंट से दानापुर के लिए बनाया गया था फर्जी चालान गोपालगंज : नये साल के जश्न के लिए शराब की खेप मंगायी जा रही है. शराब माफियाओं ने आर्मी के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर एक ट्रक शराब पटना मंगा रहे थे. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाने के बलथरी […]

अंबाला कैंट से दानापुर के लिए बनाया गया था फर्जी चालान

गोपालगंज : नये साल के जश्न के लिए शराब की खेप मंगायी जा रही है. शराब माफियाओं ने आर्मी के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर एक ट्रक शराब पटना मंगा रहे थे. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट से ट्रक पर लदी 250 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया.
हालांकि, उत्पाद विभाग के अधिकारियों को चकमा देकर चालक और खलासी फरार हो गये. उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि सुबह पांच बजे बलथरी चेक पोस्ट पर सब इंस्पेक्टर इमामूल रसीद तथा राजेश सिन्हा के नेतृत्व में ट्रकों की जांच चल रही थी. जांच को देख चेक पोस्ट के पास ट्रक को छोड़ कर चालक और खलासी भाग निकले. इसकी सूचना पर अधिकारियों ने ट्रक की जांच की.
जिसमें शराब मिला. शराब का चलाना पंजाब के अंबाला कैंट से दानापुर आर्मी को भेजने का चलाना मिला जिस पर एक कर्नल का हस्ताक्षर पाया गया, जांच में प्रथम द्रष्टया कागजात फर्जी मिला है. बरामद की गयी शराब लगभग 25 लाख रुपये की बतायी जा रही है. ट्रक नं एचपी 51 ए 1826 को जब्त कर ट्रक मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें