27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं चलेगी मिल तो होगा आंदोलन : इंटक

गोपालगंज : अब चीनी मिल चलाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा. इसको लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश सचिव ताहिर हुसैन के नेतृत्व में मिलकर्मियों एवं गन्ना किसानों की बैठक चीनी मिल के प्रागंण में हुई. निर्णय लिया गया कि जब तक चीनी मिल नहीं चलेगी, तब तक आंदोलन चलता रहेगा. […]

गोपालगंज : अब चीनी मिल चलाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा. इसको लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश सचिव ताहिर हुसैन के नेतृत्व में मिलकर्मियों एवं गन्ना किसानों की बैठक चीनी मिल के प्रागंण में हुई. निर्णय लिया गया कि जब तक चीनी मिल नहीं चलेगी, तब तक आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि चीनी मिल के 565 कर्मचारियों के परिवार के साथ लाखों गन्ना किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इतना ही नहीं, लाखों किसान अपने गन्ना को लेकर भी चिंतित हैं. सरकारी और गैर सरकारी कारखानों में तकनीकी खराबी होने से दुर्घटनाएं होती हैं.

नियमानुसार क्षतिपूर्ति की राशि के साथ-साथ नौकरी दी जाती है. लेकिन सासामुसा चीनी मिल के हादसा में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने सभी मृतक के आश्रितों को जीवन भर पेंशन दिलाने का आदेश दिला दिया है. वहीं, प्रदेश सचिव ताहीर हुसैन ने सासामुसा चीनी मिल हादसा के मुख्य दोषी कारखाना निरीक्षक एवं ब्वॉयलर निरीक्षक को बताते हुए कहा कि जिनसे कारखाना चलाने की अनुमति ली जाती है वे दोनों पदाधिकारी मोटी रकम लेकर कागजी खानापूर्ति कर बिना कारखाना जांच किये बैठे-बैठे अनुमति देते रहे हैं.
इन दोनों अधिकारियों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. उन्होंने घटना पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा मिल में लूट-खसोट एवं आगजनी की गयी है, जो कहीं से उचित नहीं है. मिल के बंद होने से मजदूर बेरोजगार हो जायेंगे और गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जायेगी. मौके पर केदार पांडेय रवींद्र सिंह, सुदामा राय, सुबोध सिंह सहित सैकड़ों मजदूर एवं किसान मौजूद थे.
भुखमरी से जूझ रहे 565 कर्मचारियों के परिवार
कारखाना व ब्वाॅयलर निरीक्षक पर दर्ज हो प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें