10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग ने घूस लेनेवाले संभाग प्रभारी को किया सेवामुक्त

गोपालगंज : प्राइवेट स्कूलों के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रिश्वत लेने वाले संभाग प्रभारी कृष्ण कुमार को विभाग के डायरेक्टर ने 15 दिनों की जांच के बाद दोषी पाते हुए सेवामुक्त कर दिया है़ विभाग की जांच की आंच अधिकारियों तक पहुंच सकती है. विभाग की कार्रवाई से कर्मियों व अधिकारियों में हड़कंप है. गौरतलब […]

गोपालगंज : प्राइवेट स्कूलों के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रिश्वत लेने वाले संभाग प्रभारी कृष्ण कुमार को विभाग के डायरेक्टर ने 15 दिनों की जांच के बाद दोषी पाते हुए सेवामुक्त कर दिया है़ विभाग की जांच की आंच अधिकारियों तक पहुंच सकती है. विभाग की कार्रवाई से कर्मियों व अधिकारियों में हड़कंप है.

गौरतलब है कि जिले के प्राइवेट स्कूलों के रजिस्ट्रेशन के लिए सर्वशिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी कृष्ण कुमार रिश्वत लेकर फाइल तैयार करते थे़ इसी दौरान एक स्कूल के संचालक ने घूस लेती तस्वीर कैमरे में कैद कर ली. वीडियो में कैद तस्वीर की मुताबिक प्रभात खबर ने पिछले 29 नवंबर के अंक में घूस लेते कैमरे में कैद हुआ शिक्षा विभाग का संभाग प्रभारी शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्व शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने जांच का आदेश दिया था. वीडियो की भी जांच की गयी. इस दौरान रिश्वत लेने वाले संभाग प्रभारी से जवाब-तलब किया गया.

चार दिसंबर तक तीन बिंदुओं पर जवाब मांगा गया था. संभाग प्रभारी ने महज एक बिंदु पर ही जवाब दिया. हालांकि, सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ से विभाग ने वीडियो की सत्यता की जानकारी मांगी. डीपीओ की रिपोर्ट में वीडियो को सही बताया गया. इसके बाद डायरेक्टर ने तत्काल प्रभाव से संभाग प्रभारी कृष्ण कुमार को सेवामुक्त कर दिया. बहरहाल, जांच अभी जारी है.

प्राइवेट स्कूल के रजिस्ट्रेशन के लिए ले रहा था पांच हजार का घूस
रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद डायरेक्टर ने की कार्रवाई
स्कूलों के रजिस्ट्रेशन में 35 हजार रिश्वत लेने की अभी चल रही जांच
सर्वशिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह घूस ले रहा था. इस खबर को प्रभात खबर ने 29 नवंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद संभाग प्रभारी को काम से अलग कर दिया गया था और जांच बैठायी गयी थी. जांच के बाद शिक्षा विभाग के डायरेक्टर ने उसे सेवामुक्त कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें