कुव्यवस्था. छपरा में गार्ड की हत्या के बाद जारी हुआ अलर्ट
Advertisement
एटीएम की सुरक्षा राम भरोसे
कुव्यवस्था. छपरा में गार्ड की हत्या के बाद जारी हुआ अलर्ट गोपालगंज : भले ही आये दिन लूट की वारदातों में इजाफा हो रहा हो पर इसके बावजूद शहर की बैंकों व एटीएम की सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है. छपरा में हुए वारदात के बाद सोमवार की देर शाम ‘प्रभात खबर’ ने शहर […]
गोपालगंज : भले ही आये दिन लूट की वारदातों में इजाफा हो रहा हो पर इसके बावजूद शहर की बैंकों व एटीएम की सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है. छपरा में हुए वारदात के बाद सोमवार की देर शाम ‘प्रभात खबर’ ने शहर में बैंकों की सुरक्षा पर पड़ताल की तो चौकान्नेवाला मामला सामने आया. कहीं बैंक के बाहर गार्ड नहीं थे, तो कहीं एटीएम पर सुरक्षाकर्मी ही नदारद दिखें. कई एटीएम के बाहर तो सीसीटवी कैमरे भी नहीं लगे है और न ही गार्ड की तैनाती थी. ऐसे में यहां की सुरक्षा राम भरोसे ही रहती है. कैश वैन लूटने की वारदातें सीमावर्ती जिलों में हो चुकी हैं पर उसके बावजूद यहां के बैंक अधिकारी बैंकों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे है.
ज्यादातर बैंकों में अंदर तो सीसीटीवी कैमरा लगा है पर एटीएम व बैंक के बाहर कैमरे तक नहीं लगे हैं. इससे यदि एटीएम में कैश वैन आने पर लूट जैसी वारदात हो जाये तो पुलिस के लिए बदमाशों का पता लगाना भी आसान नहीं होगा. हालांकि जिले में अभी तक एटीएम व उसके आस पास लूट आदि जैसी कोई वारदात नहीं सामने नहीं आई है, लेकिन यदि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद न हुई तो कभी भी कोई अप्रिय मामला सामने आ सकता है.
कहीं सीसीटीवी कैमरे तो कहीं सिर्फ एक गनमैन : शहर में लगे विभिन्न बैंकों में एटीएम व उनमें पैसे डालने आने वाली कैश वैन की सुरक्षा के इंतजाम की हालत काफी खस्ता है. ‘प्रभात खबर’ ने जब सोमवार को इसकी पड़ताल की तो कहीं भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त नहीं नजर आये. बंजारी रोड स्थित अधिकतर बैंकों की सुरक्षा राम भरोसे है. यहां पर सुरक्षा के नाम पर मात्र एक गनमैन व सीसीटीवी कैमरे सिर्फ अंदर की ओर ही लगे हैं जबकि दावा बाहर की ओर भी कैमरा लगा होने का किया जा रहा है.
सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : लीड बैंक के प्रबंधक की माने तो शहर व ग्रामीण इलाकों में जितनी भी बैंक व एटीएम है वहां पर संबंधित बैंकों द्वारा सुरक्षा गार्ड रखे जाते हैं. यहां एटीएम पर गार्ड रहते हैं. यदि कोई एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं तैनात है तो संबंधित बैंक से वार्ता कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था ठीक करवाई जायेगी. एटीएम कैश वैन का कार्य निजी हाथों में रहता है पर जब वैन एटीएम में पैसे डालने आती तो सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होते हैं. यदि कहीं किसी बैंक द्वार एटीएम की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरती जा रही है तो इसकी जांच कर कार्रवाई होगी.
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर
जितनी भी बैंक शाखाएं हैं वहां पर पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जाती है. बैंकों व एटीएम के आसपास पुलिस भी तैनात रहती है. बैंकों में पुलिस द्वारा प्रतिदिन चेकिंग भी की जाती है. एटीएम के लिए गार्ड बैंक को ही रखना है.
संजय कुमार, नगर इंस्पेक्टर, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement