10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइसेंसी हथियार की होगी फोरेंसिक जांच

पुलिस ने लाइसेंसी हथियार से टीपी सिंह की हत्या की जतायी आशंका अबतक एक हथियार पुलिस के हाथ लगी, अन्य की हो रही है तलाश गोपालगंज : चर्चित जदयू नेता तेज प्रकाश उर्फ टीपी सिंह की हत्या में पुलिस ने आरोपितों के पास मौजूद लाइसेंसी हथियार को बरामद करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी […]

पुलिस ने लाइसेंसी हथियार से टीपी सिंह की हत्या की जतायी आशंका

अबतक एक हथियार पुलिस के हाथ लगी, अन्य की हो रही है तलाश
गोपालगंज : चर्चित जदयू नेता तेज प्रकाश उर्फ टीपी सिंह की हत्या में पुलिस ने आरोपितों के पास मौजूद लाइसेंसी हथियार को बरामद करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. फरार आरोपितों पर कई तरह से पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है. हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी यह स्पष्ट करने में जुटी है कि टीपी सिंह की हत्या में लाइसेंसी या अवैध हथियार का प्रयोग किया गया था. घटनास्थल पर बरामद हुए गोलियों के खोखे का खुलासा भी लाइसेंसी हथियारों की जांच के बाद ही हो सकता है. एसआईटी ने अबतक की कार्रवाई में महज एक लाइसेंसी हथियार को बरामद किया है. घटनास्थल पर कई राउंड गोलियां चलाने की बात सामने आयी थी.
जांच अधिकारी के मुताबिक हत्याकांड में संलिप्त कई आरोपितों के पास लाइसेंसी हथियार थे. पुलिस जब्त कर हथियार को फोरेंसिक जांच करायेगी, यदि लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की पुष्टि होगी, तो लाइसेंस भी रद्द करने के लिए अनुशंसा की जायेगी. गोपालपुर थाने के गुलौरा निवासी टीपी सिंह की हत्या गत सात दिसंबर की रात नगर थाने के सरेया वार्ड संख्या तीन में गोली मारकर की गयी थी. पुलिस ने भूमि विवाद में हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए पत्नी के बयान पर दूसरे दिन प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें भीखू यादव, आनंदी पांडेय, नागेंद्र पंडित, बबलू यादव, राणा श्रीवास्तव, दीपू श्रीवास्तव, मिंटू श्रीवास्तव, नारायण श्रीवास्तव, संतोष यादव, रामलाल यादव, दीनानाथ मांझी, अभय यादव व एक अन्य को नामजद किया गया है.
इसके अलावा पुलिस को अज्ञात अपराधियों को भी अभियुक्त बनाया था, जिसमें हनुमानगढ़ी के मिंटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया था.
वारंट के लिए कोर्ट गयी पुलिस : टीपी सिंह की हत्या में फरार आरोपितों की तलाश में एसआईटी ने सोमवार को तीन ठिकानों पर छापेमारी की. जादोपुर, विशंभरपुर व मांझा थाना क्षेत्र के अलावा नगर थाने के विभिन्न ठिकानों पर एसआईटी ने छापेमारी की. लेकिन, आरोपितों का कोई ठोस सुराग नहीं मिला. वहीं, पुलिस सूत्रों की माने तो सोमवार को कांड की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में वारंट के लिए पहुंचे. कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद इश्तिहार और कुर्की की कार्रवाई भी पुलिस कर सकती है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : टीपी सिंह की हत्या के बाद मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया था. बोर्ड की जांच रिपोर्ट का इंतजार भी पुलिस कर रही है. टीपी सिंह को गोली कितने करीब से मारी गयी थी, इसका खुलासा भी हो सकता है.
मकान की छत पर शव मिलने के बाद एसआईटी ने जांच के दौरान कई बिंदुओं पर पड़ताल शुरू की है. फिलहाल एसआईटी इस हत्याकांड की गहराई से जांच करने के साथ ही फरार आरोपितों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें