गोपालगंज : बरौली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बखरौर नया टोला के विद्यालय प्रभारी राजनीश कुमार तिवारी ने एक व्यक्ति पर रंगदारी मांगने व धमकी देने का अरोप लगाया है. उन्होंने इसको लेकर बीइओ तथा थानाध्यक्ष सिधवलिया को सूचना दे दी है.
श्री तिवारी ने आवेदन के तहत कहा है कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं इससे भयभीत हैं. विद्यालय प्रभारी ने थानाध्यक्ष से आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.