मीरगंज : शहर की मुख्य सड़कों पर हर घंटे जाम की समस्या अब आम हो गयी है. अब यात्रियों को रोज के जाम से जूझना पड़ रहा है. प्रतिदिन हर घंटे एनएच 85 सहित मीरगंज-हथुआ मुख्य मार्ग व मेन मार्केट की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है.
Advertisement
मीरगंज में हर घंटे लग रहा जाम, राहगीर रहे हलकान
मीरगंज : शहर की मुख्य सड़कों पर हर घंटे जाम की समस्या अब आम हो गयी है. अब यात्रियों को रोज के जाम से जूझना पड़ रहा है. प्रतिदिन हर घंटे एनएच 85 सहित मीरगंज-हथुआ मुख्य मार्ग व मेन मार्केट की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है. सड़कों पर अस्थायी दुकानों […]
सड़कों पर अस्थायी दुकानों व वाहनों के खड़े होने के कारण लग रहे जाम से हथुआ मोड़ से जयप्रकाश चौक तक पहुंचने में लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं. शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री का पालन भी नहीं हो रहा है.
जाम से निजी व सवारी वाहनों सहित मालवाहक वाहनों का तांता लगने से पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. इस भागमभाग में शहर की संकीर्ण की हुईं सड़कों पर हर घंटे जाम में फंस कर प्रतिदिन लोग कराह रहे हैं. इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष मोहिता कुमारी ने कहा कि शहर में जाम की समस्या नगर पंचायत के संज्ञान में है.
सड़कों पर अस्थायी दुकानों व छोटे-बड़े वाहनों को खड़ा करने से परेशानी हो रही है. समस्या के निदान के लिए यथाशीघ्र बैठक कर योजना बनायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement