27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार होमगार्ड समेत 10 आरोपितों के घर कुर्की-जब्ती के नोटिस चस्पा

कुचायकोट : कुचायकोट थाना गेट पर हुए चर्चित पीयूष शाही हत्याकांड में पुलिस ने सोमवार को फरार आरोपितों के घर पर इश्तेहार चिपका दिया. अब पुलिस ने आरोपितों के घरों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में सैफ के जवानों ने आरोपितों के घर पर इश्तेहार […]

कुचायकोट : कुचायकोट थाना गेट पर हुए चर्चित पीयूष शाही हत्याकांड में पुलिस ने सोमवार को फरार आरोपितों के घर पर इश्तेहार चिपका दिया. अब पुलिस ने आरोपितों के घरों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में सैफ के जवानों ने आरोपितों के घर पर इश्तेहार चिपकाया. गिरफ्तारी नहीं होने पर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई होगी.

वहीं, दूसरी तरफ एसआई संजीव रंजन, कृष्णा तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने आरोपितों की तलाश में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. पीयूष की हत्या में पुलिस को बलथरी समेत विभिन्न गांवों के 10 आरोपितों की तलाश है. 12 लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इनमें ऋषि शाही समेत दो लोगों को जेल भेजा जा चुका है. अब बलथरी गांव के अशोक शाही, संजय शाही, निरंजन शाही, रितेश राय, उचकागांव के मनीष सिंह, दिव्यांशु सिंह, गौरव सिंह तथा दो अन्य आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें